Legal Action Initiated After Assault and Theft in Pilibhit Cold Drink Agency Case मारपीट मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLegal Action Initiated After Assault and Theft in Pilibhit Cold Drink Agency Case

मारपीट मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Pilibhit News - कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट मारपीट मामले में दूसरे पक्ष तहरीर पर 26 लोगोंमारपीट मामले में दूसरे पक्ष तहरीर पर 26 लोगोंमारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी मोहम्मद वासिफ ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह उत्तराखंड की एक कंपनी के माध्यम से जिले में कोल्डड्रिंक और पानी की सप्लाई का काम करता है। उक्त कम्पनी की ओर से पुलकित गुप्ता उसकी एजेंसी पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। उक्त पुलकित गुप्ता उसके ग्राहकों से उसको बिना बताए 35 हजार रुपये वसूल लाया था। इसकी जानकारी होने पर उसने पुलकित गुप्ता पुत्र किशोरीलाल गुप्ता निवासी मोहल्ला कुंवरगढ़ से रुपये वापस मांगे। इसी रंजिश में 22 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे पुलकित गुप्ता अपने साथ अपने भाई रजत गुप्ता, आशू निवासीगण मोहल्ला मोहम्मद वासिल,पंकज निवासी मोहल्ला मोहम्मद वासिल,चंदन व चेतन के साथ में 20 लोगों को लेकर उसकी एजेंसी पर आ गए।

आरोपियों ने उसे व उसके भाई मोहम्मद नादिर, मोहम्मद नाजिम के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसकी एजेंसी पर रखे लैपटॉप और अन्य सामान भी तोड़ दिया। साढ़े तीन हजार रुपये लूटकर ले गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।