Security Measures Heighten Ahead of PM s Visit to Bikramganj on May 30 2025 पीएम की यात्रा को लेकर होटलों में चला सघन जांच अभियान, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSecurity Measures Heighten Ahead of PM s Visit to Bikramganj on May 30 2025

पीएम की यात्रा को लेकर होटलों में चला सघन जांच अभियान

(पेज चार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार की मौजूदगी में शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट संदिग्ध जगहों को जांच की गई

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 17 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
पीएम की यात्रा को लेकर होटलों में चला सघन जांच अभियान

सासाराम, नगर संवाददाता। आगामी 30 मई 2025 को रोहतास के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा विधि-व्यवस्था को लेकर रोहतास पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में शुक्रवार रात को सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार की मौजूदगी में शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट संदिग्ध जगहों को जांच की गई। आधी रात तक चले जांच अभियान में दो दर्जन से अधिक होटलों की जांच की गई। जांच में कई थानों की पुलिस शामिल रही। देर रात अचानक सड़क पर भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती जांच पड़ताल की बीच होटल मालिकों में हड़कंप की स्थिति रही।

पुलिस द्वारा होटलों के एक-एक कमरें की जांच की गई। वहां ठहरे लोगों से पूछताछ भी की गई। सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा विधि व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल के मौजूदगी में जांच-पड़ताल किया गया। बताया कि धर्मशाला रोड, पुरानी जीटी रोड, रौजा रोड, फजलगंज, बेदा से लेकर ताराचंडी हाइवे पर स्थित होटलों की सघन जांच की गई। जांच नौ बजे धर्मशाला रोड से शुरू हुई जो देर रात तक हाइवे स्थित होटलों में चलती रही। बताया कि जांच अभियान में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीएम की प्रस्तावित यात्रा को लेकर आगे भी जांच जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।