प्रो.इंदल निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित
(युवा पेज)। साथ ही प्रो. इन्दल सिंह के विगत वर्षों के क्रियाकलापों को बताया एवं प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रो. डॉ.

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर के इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय में शासी निकाय के सदस्यता हेतु शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव निर्विरोध हुआ। सर्व सम्मति से प्रो. इन्दल सिंह विभागाध्यक्ष भोजपुरी विभाग को अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया। शिक्षक प्रतिनिधि का प्रमाण पत्र डॉ. बिनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने प्रदान किया। साथ ही प्रो. इन्दल सिंह के विगत वर्षों के क्रियाकलापों को बताया एवं प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रो. डॉ. शान्ति प्रसाद सिंह, डॉ. विपिन बिहारी सिंह, जगदीश शर्मा, दिवाकर पांडेय, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ.उमेश सिंह, डॉ. उपेन्द्र सिंह, साधना कुमारी,पुनम कुमारी, डॉ. उदय प्रताप सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।