Fatal Clash in Puranpur Injured Villager Dies in Lucknow Hospital संघर्ष में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFatal Clash in Puranpur Injured Villager Dies in Lucknow Hospital

संघर्ष में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत

Pilibhit News - मौत की सूचना आते ही परिवार में मचा कोहराम, घर में जुटी भीड़संघर्ष में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान लखनऊ में मौतसंघर्ष में घायल ग्रामीण की उपचार के

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
संघर्ष में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत

पूरनपुर, संवाददाता। पिछले दिनों दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर लखनऊ से रवाना हो चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुइया में मामूली कहासुनी के बाद प्रधान व दूसरे पक्ष में पांच मई को विवाद हो गया था। इसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर चले लाठी डंडे व धारदार हथियार चले थे। मारपीट में नफीस, पुत्तन व रिजवान और दूसरे पक्ष के प्रधान इमरान, सहरुद्दीन व जलालुद्दीन घायल हो गए थे।

मारपीट में पुत्तन खां और नफीस की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया था। दो दिन पहले पुत्तन खां को उपचार के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना को लेकर कोहराम मच गया। कुछ दिन पहले पुलिस प्रधान इमरन खान, नूरुद्दीन शाकिर सहित चार को जेल भेज चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।