ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप्तान रोहित नहीं रहेंगे मौजूद
- भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि रोहित वहां मौजूद नहीं रहेंगे। भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है।
भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दो ग्रुप में रवाना होने वाली है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करेंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इसका हिस्सा नहीं होंगे, जिसके कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद रोहित पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि आमतौर पर बड़े दौरे से पहले कोच और कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होते हैं और कप्तान का प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना होना इस बात की ओर इशारा कर रहा है।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सुबह नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान गंभीर से काफी कड़े सवाल पूछे जा सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी रणनीतियों के बारे में जानने को मिलेगा। भारतीय दल 10 और 11 नवंबर को दो अलग-अलग ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट मैच से होगी।
इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी। तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।