Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs AUS Haris Rauf on dismissing glenn Maxwell thrice in ODI series I was lucky to dismiss him

हारिस राउफ ने ग्लेन मैक्सवेल का तीन बार किया शिकार, पिछले 5 साल में PAK के खिलाफ बल्ले में लगी जंग

  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले में पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सुपर फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन मुकाबलों में सिर्फ 16 रन ही बनाए। इस सीरीज के दौरान वह एक ही गेंदबाज के हाथों तीन बार आउट हुए। हारिस राउफ ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं सीरीज खत्म होने के हारिस राउफ ने कहा कि लकी हैं, जो वह सुपरस्टार और दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को तीन बार आउट करने में सफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल तीनों मैच में हारिस राउफ के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए। दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके। हारिस राउफ ने कहा, ''मैक्सी (मैक्सवेल) एक सुपरस्टार है, एक दिग्गज। मैंने उन्हें आउट करने का प्रयास किया और मैं लकी हूं कि सीरीज में उन्हें तीन बार आउट किया।''

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान बना एशिया का पहला देश, जिसने ऑस्ट्रेलिया में बनाया ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में मैक्सवेल क्रीज पर आए और गोल्डन डक हुए। दूसरे वनडे में मैक्सवेल ने कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहे। हालांकि राउफ ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। मैक्सवेल 27 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे वनडे में मैक्सवेल 4 गेंद खेलकर आउट हुए।

वनडे फॉर्मेट में पिछले पांच सालों में मैक्सवेल तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं और दिलचस्प बात ये है कि तीनों बार वह पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें