Gautam Gambhir Press Conference Live: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने पर बोले गंभीर
Gautam Gambhir Press Conference Live: हम बुरी तरह हारे, मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। हम इस आलोचना के हकदार है, मैं इसे दोनों हाथों से कबूल करूंगा।
गौतम गंभीर
Gautam Gambhir Press Conference Live: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आज यानी सोमवार, 11 नवंबर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म के बारे में बात की। उनसे पीसी में यह भी पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा पहले टेस्ट से उपलब्ध रहेंगे या नहीं। बता दें, टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया दो बैच में ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी। पहला बैच 10 नवंबर की रात निकल चुका है, वहीं दूसरे बैच में कोच गौतम गंभीर समेत टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी आज रवाना होंगे।
Gautam Gambhir Press Conference Live: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने पर बोले गंभीर
Gautam Gambhir Press Conference Live: हम बुरी तरह हारे, मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। हम इस आलोचना के हकदार है, मैं इसे दोनों हाथों से कबूल करूंगा।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: गंभीर का पोंटिंग को जवाब
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: पोटिंग ने हाल ही में विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बात की थी, इस पर टिप्पणी करते हुए गंभीर ने कहा कि पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: हर्षित राणा को क्यों नहीं भेजा गया ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ खेला। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा कि उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी है।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: गिल करेंगे पारी का आगाज?
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: गंभीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं आपको प्लेइंग XI के बारे में नहीं बता सकता। हम सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे।
Gautam Gambhir Press Conference Live: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन होगा कप्तान
Gautam Gambhir Press Conference Live: गौतम गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वो ही टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
Gautam Gambhir Press Conference Live: रोहित कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता नहीं
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: रोहित और विराट के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: केएल राहुल के सपोर्ट में गौतम गंभीर
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: गौतम गंभीर केएल राहुल के सपोर्ट में नजर आए। उन्होंने कहा कि कितनी टीमों के पास केएल राहुल जैसा खिलाड़ी जो ओपनिंग करने के साथ-साथ नंबर-5 या 6 पर भी खेल सकता है। केएल राहुल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं
Gautam Gambhir Press Conference Live: सोशल मीडिया का कोई दबाव नहीं
Gautam Gambhir Press Conference Live: श्रीलंका से वनडे और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की काफी निंदा हो रही है, मगर भारतीय कोच का कहना है कि उनपर इसका कोई दबाव नहीं है।
Gautam Gambhir Press Conference Live: WTC फाइनल नहीं, हर सीरीज है जरूरी
Gautam Gambhir Press Conference Live: गौतम गंभीर ने कहा कि हर सीरीज इंपोर्टेंट है, उनकी नजरें डब्ल्यूटीसी के लिए 4 मैच जीतने पर भी है।
Gautam Gambhir Press Conference Live: रोहित शर्मा के खेलने पर संश्य बरकरार
Gautam Gambhir Press Conference Live: गौतम गंभीर ने भी यह कन्फर्म नहीं किया है कि रोहित शर्मा सीरीज का पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं। उन्होंने बताया कि अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल उनके विकल्प हैं।
Gautam Gambhir Press Conference Live: कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Gautam Gambhir Press Conference Live: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 9 बजे शुरू होनी थी, मगर पीसी शुरू होने में थोड़ी देरी हो रही है। इस देरी का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है, मगर बताया जा रहा है कि कुछ देर में गंभीर मीडिया के सामने होंगे।
Gautam Gambhir Press Conference Live: डब्ल्यूटीसी की राह कठिन
Gautam Gambhir Press Conference Live: न्यूजीलैंड से 0-3 से हारने के बाद भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह कठिन हो गई है। अगर टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
Gautam Gambhir Press Conference Live: गंभीर से छिन सकती है टेस्ट टीम की कोचिंग?
Gautam Gambhir Press Conference Live: हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गाया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहता है तो गौतम गंभीर से टेस्ट टीम की कोचिंग छीनी जा सकती है। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को रेड बॉल टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है।
Gautam Gambhir Press Conference Live: रोहित की गैरमौजूदगी में कौन होगा यशस्वी का पार्टनर?
Gautam Gambhir Press Conference Live: एक सवाल यह भी हो सकता है कि अगर रोहित शर्मा पहला मैच मिस करते हैं तो उनकी जगह पारी का आगाज कौन करेगा। टीम इंडिया के पास यहां दो विकल्प हैं, अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल। ईश्वरन ने पिछले कुछ समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, मगर ऑस्ट्रेलिया ए के दौरे पर वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। वहीं न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेलने के लिए भेज दिया था, जहां उन्होंने पारी का आगाज किया था, मगर वह सफल नहीं हुए थे।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
Gautam Gambhir Press Conference Live: 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद दोनों टीमें एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी। तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होगा, इसके बाद 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
Gautam Gambhir Press Conference Live Updates: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
Gautam Gambhir Press Conference Live: गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव कैसे देखें
Gautam Gambhir Press Conference Live: गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस टीवी पर लाइव नहीं दिखाई जाएगी, मगर इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर होगा।
Gautam Gambhir Press Conference Live: रोहित क्या भरेंगे ऑस्ट्रेलिया की उड़ान
Gautam Gambhir Press Conference Live: रोहित शर्मा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय कप्तान सीरीज के पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आज उड़ान भी नहीं भरेंगे।
Gautam Gambhir Press Conference Live: गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा सवाल
Gautam Gambhir Press Conference Live: गौतम गंभीर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़े कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल यह होगा कि रोहित शर्मा सीरीज के शुरुआती मैच खेलेंगे या नहीं। दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में अपने परिवार के साथ रहने के लिए सीरीज के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।