Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Masjid built with teen shade 4 arrested after Namaz friday prayers FIR registered

बरेली में टीन शेड डालकर रातों रात बनायी मस्जिद, सामूहिक नमाज पढ़ने पर 4 गिरफ्तार, अन्य के खिलाफ केस

  • बरेली में टीन शेड पड़े एक मकान में मस्जिद की तरह इंतजाम कर नमाज पढ़ी जा रही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में चार को गिरफ्तार भी किया गया।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 19 Jan 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on

बरेली में टीन शेड पड़े एक मकान में मस्जिद की तरह इंतजाम कर नमाज पढ़ी जा रही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में चार को गिरफ्तार भी किया गया है और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मस्जिद में जुम्मे के दिन नमाज अदा की गई जिसका वीडियो गांव वालों ने बनाया। एक प्लॉट में टीन शेड डालकर नमाज पढ़ी जा रही थी। यह घटना उस समय हुई जब जिले में त्योहारों और आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू है।

मामला बरेली जिला स्थित तहसील बहेड़ी गांव जाम सावंत शुमाली का है। एक मकान में टीन शेड डालकर वहां जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। इसका वीडियो गांव वालों ने ड्रोन द्वारा बना लिया। ये वीडियो हिंदू जागरण मंच के एक पदाधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालकर बरेली पुलिस और अन्य अधिकारियों को इसका संज्ञान लेने को कहा। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और 4 को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव प्रधान समेत सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी आज आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ मेले में करेंगे साधु-संतों से मुलाकात

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गांव वालों से मिली जानकारी कए अनुसार इस मकान में टीन शेड डालकर पिछले कुछ दिनों से नमाज अता हो रही थी। नमाज अदा करने और मस्जिद संबंधी प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी। टीन शेड डाले गया मकान लगभग 200 गज का बताया जा रहा है।

नमाज पढ़ने को लेकर गांव के दो समुदाय में विवाद भी हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में दोनों पक्षों को समझाकर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें