Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAzaad Movie OTT Release Ajay Devgn Film Ready to Entertain Fans on Netflix

Azaad OTT Release: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी 'आजाद'? अजय की फिल्म को लेकर आया यह अपडेट

  • Azaad Movie OTT Release: अजय देवगन और अमान देवगन की फिल्म आजाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे ओटीटी पर कहां रिलीज किया जाएगा?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on

अजय देगवन, अमान देवगन और राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कमाई के मामले में फिल्म की शुरुआती रफ्तार खास नहीं रही है लेकिन क्रिटिक्स से इसे काफी तारीफें मिल रही है। इंसान और जानवर की दोस्ती की दास्तां सुनाती इस फिल्म को देखने के लिए अगर आप सिनेमाघर तक जाने की जहमत नहीं उठाना चाहते तो कोई बात नहीं, क्योंकि देर-सबेर यह फिल्म आपको वैसे भी ओटीटी पर मिलने ही वाली है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

कहां रिलीज होगी अजय की आजाद?

फिल्म का गाना 'उई अम्मा' काफी पॉपुलर हो चुका है और लोगों की प्लेलिस्ट में तेजी से जगह बना रहा है। अजय देवगन के भान्जे अमान देवगन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को दिए गए हैं, इसलिए सिनेमाघरों से हटने के बाद दर्शक इसे घर बैठे अपने स्मार्टफोन या फिर स्मार्टटीवी पर एन्जॉय कर पाएंगे। हालांकि फिल्म किस महीने और किस तारीख को रिलीज होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। जाहिर है कि उसके लिए फैंस को पहले फिल्म के थिएटर्स से उतरने का इंतजार करना होगा।

कितना रहा बिजनेस, क्या है कहानी?

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस को अनाउंसमेंट के वक्त से ही इंतजार था। फिल्म की रिलीज से पहले जब इसका ट्रेलर आया तो यह काफी प्रॉमिसिंग था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। लेकिन वह क्रेज बिजनेस में ट्रांसलेट होता नजर नहीं आया है। फिल्म की कहानी 90 के दशक में लिखी गई है और अजय देवगन ने इसमें डकैत का किरदार निभाया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक यंग लड़का एक घोड़े को काबू करने की कोशिश करता है और यहां से उसकी पूरी जिंदगी बदलती चली जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें