Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Womens T20 WC semi final chances takes major hit after New Zealand hammering What Harmanpreet and Co need to do

भारत पर कितनी भारी पड़ेगी न्यूजीलैंड की ये हार? क्या हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर!

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से भारत पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, टीम इंडिया का नेट रन रेट इस हार के बाद काफी खराब हो गया है जिसका असर सेमीफाइनल की रेस पर पड़ सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 08:33 AM
share Share
Follow Us on

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज वैसा नहीं रहा जैसे हर किसी ने सोचा था। टीम को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में 58 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड से मिली इस शिकस्त को बड़ा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि भारत को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में इस हार से काफी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत का नेट रन रेट -2.900 का हो गया है, जो टूर्नामेंट में शामिल अन्य 9 टीमों में सबसे खराब है। यही नेट रन रेट आगे चलकर भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। भारत इस हार के बाद ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 5वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:भारत की हार के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, PAK को पछाड़ NZ बना नंबर-1

भारत की राह अब नहीं आसान

टीम इंडिया का अगले तीन मुकाबले चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से है। अगर भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में बना रहना है तो इन तीनों ही मुकाबलों को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगानी होगी। यहां से एक और हार भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है, क्योंकि इसके बाद भारत की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह जाएगी। टीम इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद काफी खराब हो गया है।

पाकिस्तान-श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार, मगर ऑस्ट्रेलिया से खतरा

टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेले 15 में से 12 मुकाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंका को टीम इंडिया ने 25 में से 19 बार रौंदा है। मगर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को इन दोनों एशियाई टीमों से बचकर रहना होगा। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को 7 में से 2 बार तो श्रीलंका 1 बार हरा चुका है। अगर ये दोनों टीम उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:पहला मैच हारने पर हरमनप्रीत का छलका दर्द, कहा- ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी

वहीं बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो, भारत का रिकॉर्ड कंगारुओं के खिलाफ इस फॉर्मेट में काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी तक 34 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया को 7 ही जीत मिली है, वहीं कंगारुओं ने इस दौरान भारत को 25 बार हराया है। दोनों टीमों के टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड की बात करें तो, भारत को 6 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

ग्रुप से दो टीमों को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

ग्रुप की टॉप-2 टीमों को अगले राउंड यानी सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। बचे तीन मुकाबलों में अगर पाकिस्तान दो मैच जीतता है तो उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांससे बढ़ जाएंगे। वहीं अगर टीम को एक जीत मिलती है तो मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है।

वहीं भारत की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बचे तीनों मैच जीतने होंगे। अगर टीम एक भी मैच हारती है तो मामला नेट रन रेट पर फंसेगा और भारत का नेट रन रेट न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद काफी खराब है।

न्यूजीलैंड के अगले तीन मुकाबले पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। कीवी टीम इन तीन में से दो और मैच जीतकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे रख सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें