Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table After India vs New Zealand 4th Match NZ on top Pakistan slipped to second

भारत की हार के बाद कैसा है वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल का हाल, पाकिस्तान को पछाड़ न्यूजीलैंड बना नंबर-1

  • ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से रौंदकर ना सिर्फ टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 05:44 AM
share Share

ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का आगाज अच्छा नहीं रहा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से भारत को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है। टीम -2.900 के नेट रन रेट के साथ श्रीलंका से भी नीचे 5वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस धमाकेदार जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ पहला पायदान हासिल कर लिया है। वहीं दिन के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, हालांकि इसके बावजूद टीम बांग्लादेश को नेट रन रेट के मामले में नहीं पछाड़ पाई।

ये भी पढ़ें:T20 WC की पहली परीक्षा क्लियर नहीं कर पाई टीम इंडिया, ये हैं हार के जिम्मेदार

ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से छीना नंबर-1 का पायदान

एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में पहला पायदान हासिल किया था, मगर शुक्रवार 4 अक्टूबर को सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 2.900 का है जबकि पाकिस्तान का +1.550 का। ग्रुप-ए में अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं खेला है।

टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड110002+2.900
पाकिस्तान110002+1.550
ऑस्ट्रेलिया0000000
श्रीलंका101000-1.550
भारत101000-2.900

ग्रुप-बी में बांग्लादेश नंबर-1 पर बरकरार

बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के पहले मैच में स्कॉटलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर 10 विकेट से जीत दर्ज की, मगर नेट रन रेट के मामले में टीम बांग्लादेश को नहीं पछाड़ पाई। इस वजह से बांग्लादेश नंबर-1 पर तो साउथ अफ्रीका दूसरा पायदान पर है। ग्रुप-बी में अभी तक इंग्लैंड ने एक भी मैच नहीं खेला है।

 

ये भी पढ़ें:पहला मैच हारने पर हरमनप्रीत का छलका दर्द, कहा- ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी
टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
बांग्लादेश110002+0.800
साउथ अफ्रीका110002+0.773
इंग्लैंड0000000
वेस्टइंडीज101000-0.773
स्कॉटलैंड101000-0.800

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें