बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 गेंद में जड़ा शतक, ट्रेविस हेड ने गेंद से किया कमाल
- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाया। उन्होंने 91 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 107 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने चार विकेट लिए।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में शतक जड़ दिया है। डकेट का वनडे में ये दूसरा शतक है। बेन डकेट ने वनडे में दोनों शतक ब्रिस्टल में ही लगाए हैं। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 107 रन की नाबाद पारी खेली थी। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बेन ने 86 गेंदों में शतक पूरा किया। पहले वनडे में भी वह शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन 95 के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं। ट्रेविस हेड ने मैच में कुल 4 विकेट झटके।
बेन डकेट ने 91 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 107 रन की पारी खेली। उनके जोड़ीदार फिल साल्ट ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ शॉट खेले। साल्ट ने 27 गेंद में 45 रन बनाए। बेन डकेट और साल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। साल्ट को एरोन हार्डी ने आउट किया। इसके बाद विल जैक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। डकेट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 गेंद में 132 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 25वें ओवर में 200 के पार पहुंच गई थी।
डकेट ने शतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। लेकिन ट्रेविस हेड ने डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेविस हेड ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट झटक चुके हैं। आखिरी मैच में उन्होंने चार विकेट हासिल किए। बेन डकेट के अलावा उन्होंने जैकब, ब्रायडन और आदिल को पवेलियन भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।