वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने क्यों लिया T20I से संन्यास? पहली बार खोला राज
- रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की वजह बताई है। रोहित ने कहा उन्हें लगा कि इस फॉर्मेट में उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया है और 17 साल तक खेला है। उनके लिए आगे बढ़ने और दूसरों को जगह देने का सही समय था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जून में बतौर कप्तान टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उनके साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी रिटायरमेंट लिया था। भारत के लिए विश्व कप में मिली ये जीत कई मायनों में खास थी, भारत ने 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। वेस्टइंडीज में खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने मैच के बाद संन्यास ले लिया था। कई लोगों का मानना था कि उनकी उम्र टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के पीछे की वजह हो सकती है। हालांकि भारतीय कप्तान ने रविवार को कहा कि उनके लिए इस फॉर्मेट को गुड बॉय कहने का यही सही समय था।
रोहित शर्मा ने कहा, ''नहीं। मेरे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का सिर्फ एक कारण था, मैंने अपना समय बिता लिया था। मैंने इस फॉर्मेट में खेलते हुए काफी एन्जॉय किया। मैंने 17 साल खेला और मैंने अच्छा किया। जब आप वर्ल्ड कप जीतते हैं...ये आपके लिए आगे बढ़नेका सही समय है। अब समय आ गया है कि हम आगे बढ़ें और दूसरी चीजों पर ध्यान दें।''
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे बस लगा कि ये सही समय है। मैं अब भी भारत के लिए तीनों प्रारूपों में आसानी से खेल सकता हूं। इसलिए मैंने कहा, फिटनेस आपके दिमाग में है। मैं खुद पर भरोसा रखने वाला व्यक्ति हूं। जब मुझे जरूरत होती है तो मैं अपने दिमाग को नियंत्रित कर सकता हूं। कभी-कभी यह आसान नहीं होता है लेकिन ज्यादातर समय मैं ऐसा कर सकता हूं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।