DC vs SRH Live Score: दिल्ली ने सात विकेट से जीता मैच
DC vs SRH Live Score: दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा है। पोरेल ने विजयी छक्का लगाया। पोरेल 34 और स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स
DC vs SRH Highlights: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। डीसी ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 7 विकेट से रौंदा। एसआरएच ने विशाखापट्टनम के मैदान पर 164 रनों का टारगेट दिया, जिसे डीसी ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने गर्दा उड़ाया। उन्होंने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। डुप्लेसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने जेक फ्रेजर-मैकगर्क (32 गेंदों में 38, चार चौके, दो छक्के) के संग पहले विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 5 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। अभिषेक पोरेल 18 गेंदों में 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पोरेल ने दो चौके और इतने ही सिक्स लगाए। स्टब्स ने तीन चौके ठोके। हैदराबाद के लिए तीनों विकेट जीशान अंसारी ने झटके।
इससे पहले, हैदराबाद टीम टॉस जीतने के बाद 18.3 ओवर में 163 पर सिमट गई। डीसी के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने धमाल मचाया। उन्होंने पहली बार आईपीएल में पंजा खोला। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच शिकार किए। स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन जबकि मोहित शर्मा ने एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन अनिकेत वर्मा ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों के दम पर 74 रनों की पारी खेली। यह अनिकेत पहली आईपीएल फिफ्टी है। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ओपनर अभिषेक शर्मा (1) पहले ओवर में रनआउट हो गए।
स्टार्क ने तीसरे ओवर में ईशान किशन (2) और नीतीश कुमार रेड्डी (0) को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने पांचवें ओवर में ट्रैविस हेड के रूप में बड़ी मछली फंसाई। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 22 रन निकले, जिसमें चौके शामिल हैं। एसआरएच के 37 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद अनिकेत ने बखूबी मोर्चा संभाला। उन्होंने हेनरिक क्लासेन (19 गेंदों में 32, दो चौके, दो सिक्स) के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। मोहित ने 11वें ओवर में क्लासेन का शिकार किया। वियान मुल्डर (9), हर्षल पटेल (5), अनिभनव मनोहर (4) और पैट कमिंस (2) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। मोहम्मद शमी एक रन बनाकर नाबाद रहे।
DC 166/3 (16 ओवर)
SRH 163/8 (18.4 ओवर)
DC vs SRH Live Score: दिल्ली ने सात विकेट से जीता मैच
DC vs SRH Live Score: दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा है। पोरेल ने विजयी छक्का लगाया। पोरेल 34 और स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।
DC vs SRH Live Score: जीत के करीब पहुंची डीसी
DC vs SRH Live Score: दिल्ली जीत के करीब पहुंच गई है। 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 150/3 है। अभिषेक पोरेल 27 और स्टब्स 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। डीसी को महज 14 रनों की जरूरत है।
DC vs SRH Live Score: केएल राहुल सस्ते में आउट
DC vs SRH Live Score: केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए हैं। उन्हें जीशान ने 12वें ओवर में बोल्ड किया। राहुल ने 5 गेंदों में दो चौकों और एक छ्कके जरिए 15 रन बनाए।
DC vs SRH Live Score: जीशान ने दिल्ली को दिया डबल झटका
DC vs SRH Live Score: जीशान अंसारी ने दिल्ली को डबल झटका दिया है। डीसी को पहला झटका फाफ डुप्लेसी के रूप में लगा, जिन्होंने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 50 रन की पारी खेली। यह उनके आईपीएळ करियर की 38वीं फिफ्टी है। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर मुल्डर को कैच थमाया। डुप्लेसी ने मैकगर्क के साथ 81 रनों की पार्टनरशिप की। जीशान ने छठी गेंद पर मैकगर्क को कॉट एंड बोल्ड किया। उन्होंने 32 गेंदों में 38 रन बटोरे, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल हैं
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद की तेज शुरुआत
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद ने पांच ओवर में 48 रन जोड़कर तेज शुरुआत की है। मैकगर्क 15 जबकि डुप्लेसी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
DC vs SRH Live Score: दिल्ली की पारी का हुआ आगाज
DC vs SRH Live Score: दिल्ली की पारी का आगाज हो गया है। जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। शमी ने पहले ओवर में दो रन खर्च किए। मैकगर्क ने अभिषेक द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में एक सिक्स समेत सात रन बटोरे।
DC vs SRH Live Score: दिल्ली को मिला 164 का टारगेट
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद ने दिल्ली को 164 रनों का टारगेट दिया। स्टार्क ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल (5) और विलान मुल्डर (9) को आउट कर एसआरएच की पारी को समेटा। मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टार्क ने पंजा खोला।
DC vs SRH Live Score: अनिकेत की पारी का हुआ अंत
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद का आठवां विकेट अनिकेत वर्मा के तौर पर गिरा है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत की पारी का अंत कुलदीप ने 16वें ओवर में किया। अनिकेत ने डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का मारने की कोशिश की लेकिन मैकगर्क ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपक लिया। उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली।
DC vs SRH Live Score: अनिकेत ने अक्षर को लिया आढ़े हाथ
DC vs SRH Live Score: अनिकेत ने 15वें ओवर में अक्षर को आड़े हाथ लिया। अक्षर ने 17 रन लुटाए। अनिकेत ने पहली गेंद पर चौका ठोका जबकि अगली दो गेंदों पर छक्के उड़ाए। अनिकेत 67 रन बनाकर टिके हैं। उनका साथ देने वियान मुल्डर आए हैं।
DC vs SRH Live Score: अनिकेत वर्मा ने ठोकी फिफ्टी
DC vs SRH Live Score: अनिकेत वर्मा ने 34 गेंदों में फिफ्टी ठोकी है। यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है। उन्होंने कुलदीप द्वारा डाले गए 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल निलाकर पचासा बनाया। वहीं, कुलदीप ने आखिरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस को मैकगर्क के हाथों लपकवाया। कमिंस ने सात गेंदों में 2 रन बनाए।
DC vs SRH Live Score: कुलदीप के जाल में फंसे अभिनव
DC vs SRH Live Score: अभिनव मनहोर सस्ते में लौट गए हैं। उन्हें स्पिनर कुलदीप यादव ने 12वें ओवर में डुप्लेसी को कैच कराया। अभिनव ने 6 गेंदों में 4 रन बनाए। अनिकेत 49 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
DC vs SRH Live Score: क्लासेन बने मोहित का शिकार
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। मोहित शर्मा ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेनरिक क्लासेन का शिकार किया। क्लासेन ने 19 गेंदों में 32 रन जोड़ने के बाद विपराज निगम को कैच थमा दिया। उन्होंने अनिकेत के साथ 77 रनों की साझेदारी की।
DC vs SRH Live Score: फिफ्टी के करीब अनिकेत वर्मा
DC vs SRH Live Score: अनिकेत वर्मा फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 गेंदों में 40 रन जोड़ लिए हैं। क्लासेन 17 गेंदों में 31 रन बटोर चुके हैं। 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 106/4 है।
DC vs SRH Live Score: अनिकेत का बल्ला उगल रहा आग
DC vs SRH Live Score: अनिकेत वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। वह 17 गेंदों में 34 रन बना चुके हैं। उन्होंने आठवें ओवर में अक्षर के खिलाफ लगातार दो छक्के मारे। हेनरिक क्लासेन 13 गेंदों मे 22 रन बनाकर टिके हैं।
DC vs SRH Live Score: स्टार्क ने किया हेड का शिकार
DC vs SRH Live Score: स्टार्क के जाल में बड़ी मछली फंस गई है। उन्होंने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर हमवतन ट्रैविस हेड को आउट किया। हेड ने हवाई कट का प्रयास किया लेकिन केएल राहुल ने कैच लपक लिया। उन्होंने 12 गेंदों में 22 रन जोड़े, जिसमें चार चौके शामिल हैं।
DC vs SRH Live Score: स्टार्क ने दिए डबल झटका
DC vs SRH Live Score: स्टार्क ने तीसरे ओवर में एसआरएच को डबल झटका दिया है। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन अपने जाल में फंसाया, जिन्होंने पांच गेंदों में तीन रन बनाए। ईशान ने बाउंड्री पर स्टब्स को कैच थमाया। वहीं, स्टार्क ने तीसरी गेंद नीतीश कुमार रेड्डी को कप्तान अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। नीतीश का खाता नहीं खुला। ट्रैविस हेड 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने अनिकेत वर्मा (4*) आए हैं।
DC vs SRH Live Score: अभिषेक सस्ते में लौटे पवेलियन
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हो गए। उन्होंने एक गेंद में एक रन बनाया। ट्रैविस हेड ने स्टार्क पर दो चौके लगाए।
DC vs SRH Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने चुनी बैटिंग
DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
DC vs SRH Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
DC vs SRH Live Score: डीसी वर्सेस एसआरएच मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान रियान पराग और कमिंस तीन बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
DC vs SRH Live Score: संभावित प्लेइंग इलेवन
DC vs SRH Live Score: दिल्ली संभावित इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
हैदराबाद संभावित इलेवनI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा
DC vs SRH Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
DC vs SRH Live Score: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 24 मैच खेले गए हैं। डीसी ने इस दौरान 11 मैच जीते। वहीं, एसआरएच ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी।
DC vs SRH Live Score: स्टार्क और हेड की दिलचस्प टक्कर
DC vs SRH Live Score: पिछले कुछ सीजन में दिल्ली करीबी मुकाबले हारती आई है। लखनऊ के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत ने उसके लिये टॉनिक का काम किया होगा। डीसी के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क करेंगे और अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी ट्रेविस हेड से उनकी टक्कर देखने लायक होगी। उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर भी दिल्ली की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उन्हें सनराइजर्स की आक्रामक सलामी जोड़ी हेड और अभिषेक शर्मा के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा।
DC vs SRH Live Score: दिल्ली ने बनाई खास रणनीति
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन ऑलराउंडर विपराज निगम ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को जिस तरह लखनऊ सुपर जाइंट्स ने परेशान किया, उसे देखकर उनकी टीम ने भी इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खास रणनीति बनाई है। उन्होंने मैच से पूर्व मीडिया से कहा, ‘‘सनराइजर्स बहुत अच्छी टीम है और उसका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। लेकिन हम अपनी टीम बैठकों, सत्रों और अभ्यास के दौरान जो भी रणनीति बनाते हैं, उस पर मैचों में अमल करने की कोशिश करते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लखनऊ की टीम ने उनके खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की । हमने भी कल के मैच के लिये खास रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे।’’
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद की 300 पर नजर
DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि एसआरएच आईपीएल इतिहास में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनने पर नजर गड़ाए हुए है। मुरलीधरन ने डीसी मैच से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''प्रेस ने (हमारे लिए) 300 का टारगेट बनाया है। लेकिन हमने करीब-करीब उसको हासिल कर लिया था। 286, 287। आप नहीं जानते ये होगा या नहीं। दो बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने होंगे और वहां तक ले जाना होगा। क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।''
DC vs SRH Live Score: केएल राहुल का ये है मकसद
DC vs SRH Live Score: केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था। वह आईपीएल के 18वें सीजम में धमाल मचाकर सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम में वापसी करना चाहते हैं। राहुल ने हाल ही में कहा था, ''मैं लंबे समय से टी20 टीम से बाहर हूं । मुझे पता है कि बतौर खिलाड़ी मैं कहां हूं और वापसी के लिये मुझे क्या करना है। यह आईपीएल मेरे लिये खोई लय हासिल करके टी20 टीम में वापसी का मौका है।''
DC vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड
DC vs SRH Live Score: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा।
DC vs SRH Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
DC vs SRH Live Score: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल , जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसी, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल , ट्रिस्टन स्टब्स , समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे।