जलजमाव न हो, करें आसपास की सफाई
Gangapar News - फूलपुर में सीएचसी के अधीक्षक डा. नीरज पटेल ने कहा कि घर के आसपास गंदगी और जलजमाव न होने दें। 1 से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग और दस्तक अभियान में आशा और एएनएम घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 1 April 2025 05:39 PM

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर के आसपास गंदगी न होने दें और न ही जलजमाव होने पाए इसका ख़याल रखा जाए। इन सबसे संचारी रोगों के फैलने और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती हैं। उक्त बातें सीएचसी फूलपुर में विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान के लिए आयोजित प्रशिक्षण बैठक को संबोधित करते हुए अधीक्षक डा.नीरज पटेल ने कही।
उन्होंने बताया कि एक से तीस अप्रैल तक यह अभियान चलाया जाना है। आशा और एएनएम घर-घर संपर्क कर जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चो को होने वाले रोगों के विषय में बताना हैं और उनकी सूची तैयार करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।