Bihar University Introduces New Admission Format for Undergraduate Programs छात्र एक जिले में ही नामांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Introduces New Admission Format for Undergraduate Programs

छात्र एक जिले में ही नामांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन

बीआरएबीयू इस वर्ष स्नातक में नामांकन के आवेदन प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है। छात्रों को अपने जिले के कॉलेजों में ही आवेदन करने की अनुमति होगी। पोर्टल के माध्यम से अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आवेदन खोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 1 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
छात्र एक जिले में ही नामांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इस वर्ष से स्नातक में नामांकन के आवेदन का फार्मेट बदलने जा रहा है। इसबार छात्र एक ही जिले के कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे। यानी मुजफ्फरपुर जिला चुनने वाले छात्रों को मुजफ्फरपुर जिले के ही कॉलेजों का विकल्प आवेदन करने के लिए मिलेगा। इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले को चुनने वाले छात्रों को उसी जिले के कॉलेजों का विकल्प आवेदन के लिए मिलेगा।

बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलेज चुनने की प्रक्रिया में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। कुलपति से आदेश मिलने और एडमिशन कमेटी से पास होने पर इसपर आगे काम किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक में दाखिले के लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आवेदन के लिए पोर्टल खोला जायेगा।

पोर्टल दो बार खोलने पर हो रहा है विचार

बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए पोर्टल दो बार खोलने पर विचार किया जा रहा है। पहले बिहार बोर्ड और उसके बाद सीबीएसई के छात्रों के लिए पोर्टल खोला जायेगा। जून तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। जुलाई से स्नातक का सत्र शुरू कर दिया जाएगा। स्नातक में दाखिले के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन में उन्हें अपना वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य तौर पर देना होगा। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर उन्हें दाखिले से संबंधित सूचना दी जाएगी।

पौने दो लाख सीटों के लिए लिया जाएगा आवेदन

स्नातक में इसबार पौने दो लाख सीटों के लिए आवेदन लिया जाएगा। नये संबद्ध कॉलेजों के जुड़ने से सीटों में वृद्धि की संभावना है। पिछले साल 131 कॉलेजों में दाखिला लिया गया था। हर साल लगभग डेढ़ लाख छात्र दाखिला लेते हैं। इसबार पौने दो लाख सीटों के लिए आवेदन लिया जाएगा। कॉलेजों के बढ़ने से बीआरएबीयू बिहार में सबसे अधिक कॉलेजों वाला विश्वविद्यालय बन गया है।

विषयवार जारी होगी मेरिट लिस्ट

स्नातक में विषय वार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा। राजभवन के निर्देश के अनुसार स्नातक में सिर्फ पास अंक पर ही दाखिला लिया जाना है। आवेदन के बाद छात्रों के उनके अंकों के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। आवेदन करने में छात्रों को 300 रुपये लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।