हाईवे पर लेटकर बदरीविशाल के दर्शनों को जा रहे बलराम गिरी
यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही साधु-संत और भक्त बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर निकल पड़े हैं। मंगलवार को रुद्रप्रयाग से बलराम गिरी नाम का संत अपने पेट के सहारे यात्रा कर रहा था। उन्होंने 12 फरवरी...
यात्रा सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ और भगवान बदरीविशाल और भगवान केदारनाथ पर अटूट आस्था रखने वाले साधु-संत और भक्त अपनी पैदल यात्रा शुरू करने लगे हैं। ऐसे ही एक संत मंगलवार को रुद्रप्रयाग नगर से होकर बदरीनाथ धाम की ओर प्रस्थान कर गए हैं। आस्था और भक्ति की मिशाल पेश करते हुए बलराम गिरी हरिद्वार से पेट के सहारे लेटते हुए यात्रा कर रहे हैं। बीते प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद ऐसे कई साधु संत है जो बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा को लेकर अपने पैदल अभियान शुरू कर चुके हैं। चूंकि कपाट खुलने तक उनका उद्देश्य मंदिर तक पहुंचना है। ऐसे में वे पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। मंगलवार को रुद्रप्रयाग में एक ऐसे ही साधु मिले जो हाईवे पर लेट-लेटकर बदरीविशाल के दर्शनों को जा रहे हैं। उनके साथ एक और साधु है जो सहयोग के रूप में बलराम गिरी के साथ चल रहे हैं। बलराम गिरी ने बताया कि वे 12 फरवरी से हरिद्वार से अपनी यात्रा शुरू की है। जबकि बदरीनाथ पहुंचने में करीब एक महीना और लगेगा। उन्होंने बताया कि वे भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के साथ ही आत्म शांति के लिए यात्रा पर निकले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।