Devotees Begin Pilgrimage to Badrinath and Kedarnath Ahead of Season हाईवे पर लेटकर बदरीविशाल के दर्शनों को जा रहे बलराम गिरी, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsDevotees Begin Pilgrimage to Badrinath and Kedarnath Ahead of Season

हाईवे पर लेटकर बदरीविशाल के दर्शनों को जा रहे बलराम गिरी

यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही साधु-संत और भक्त बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर निकल पड़े हैं। मंगलवार को रुद्रप्रयाग से बलराम गिरी नाम का संत अपने पेट के सहारे यात्रा कर रहा था। उन्होंने 12 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 1 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर लेटकर बदरीविशाल के दर्शनों को जा रहे बलराम गिरी

यात्रा सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ और भगवान बदरीविशाल और भगवान केदारनाथ पर अटूट आस्था रखने वाले साधु-संत और भक्त अपनी पैदल यात्रा शुरू करने लगे हैं। ऐसे ही एक संत मंगलवार को रुद्रप्रयाग नगर से होकर बदरीनाथ धाम की ओर प्रस्थान कर गए हैं। आस्था और भक्ति की मिशाल पेश करते हुए बलराम गिरी हरिद्वार से पेट के सहारे लेटते हुए यात्रा कर रहे हैं। बीते प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद ऐसे कई साधु संत है जो बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा को लेकर अपने पैदल अभियान शुरू कर चुके हैं। चूंकि कपाट खुलने तक उनका उद्देश्य मंदिर तक पहुंचना है। ऐसे में वे पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। मंगलवार को रुद्रप्रयाग में एक ऐसे ही साधु मिले जो हाईवे पर लेट-लेटकर बदरीविशाल के दर्शनों को जा रहे हैं। उनके साथ एक और साधु है जो सहयोग के रूप में बलराम गिरी के साथ चल रहे हैं। बलराम गिरी ने बताया कि वे 12 फरवरी से हरिद्वार से अपनी यात्रा शुरू की है। जबकि बदरीनाथ पहुंचने में करीब एक महीना और लगेगा। उन्होंने बताया कि वे भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के साथ ही आत्म शांति के लिए यात्रा पर निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।