BCCI ने किया घरेलू सीजन के शेड्यूल का ऐलान, भारत इन 2 टीमों से खेलेगा सीरीज; यहां पहली बार होगा टेस्ट
- बीसीसीआई ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत 2 अक्टूबर से घरेलू सीजन का आगाज करेगा। भारत को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से भिड़ना है।

बीसीसीआई ने बुधवार घरेलू सीजन के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जो अक्टूबर में शुरू होगा। भारत को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। भारत आने वाले समय घर पर कुल 12 मैच खेलेगा। भारतीय टीम 10 मैच तो सिर्फ साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो 2 अक्टूबर 2025 को शुरू होगी। यह मैच अहमदाबाद में होगा। उसके 10 अक्टूबर से कोलकाता में दूसरा टेस्ट आयोजित होगा।
वहीं, इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत नवंबर से होगी। भारत को साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों में भिड़ना है। टेस्ट सीरीज 14 से 26 नवंबर तक चलेगी। पहला टेस्ट मैच दिल्ली और गुवाहाटी में होंगे। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होगा। 30 नवंबर से वनडे मुकाबले शुरू होंगे, जो 6 दिसंबर को खत्म होंगे। टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी।
भारत के घरेलू सीजन का शेड्यूल
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज सीरीज
पहला टेस्ट - 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट - 10 से 14 अक्टूबर, कोलकाता
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका सीरीज
पहला टेस्ट - 14 से 18 नवंबर, दिल्ली
दूसरा टेस्ट - 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
पहला वनडे - 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे - 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे - 6 दिसंबर, विजाग
पहला टी20 - 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20 - 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा टी20 - 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20 - 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां टी20 - 19 दिसंबर, अहमदाबाद
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, जो 25 मई को समाप्त होगा। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी। भारत को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इसके बाद, भारतीय टीम घर पर वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज 19 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच होगी। उसके बाद टीम इंडिया घर पर लौटकर साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।