Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Barinder Sran retired from international and domestic cricket After Shikhar Dhawan

शिखर धवन के बाद इस भारतीय ने किया संन्यास का ऐलान, टी20 डेब्यू में उड़ा था गर्दा

  • शिखर धवन के बाद भारतीय क्रिकेटर बरिंदर सरन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

शिखर धवन के बाद भारतीय क्रिकेटर बरिंदर सरन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। बरिंदर सरन के नाम भारत के लिए टी20 डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टी20 में मात्र 10 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए थे, उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। आज तक कोई भारतीय उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। उन्हें डेब्यू कैप धोनी ने दी थी।

ये भी पढ़ें:रूट के रडार पर सचिन के ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, अगर 5 साल और खेले तो...

सरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं तो मैं अपने सफर को कृतज्ञता से भरे दिल से देखता हूं।”

उन्होंने कहा, “क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा लकी चार्म बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे दरवाजे खुल गए आखिरकार 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान मिला।”

सरन ने कहा, “भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था लेकिन जो यादें बनीं वे हमेशा याद रहेंगी। मैं भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।”

 

ये भी पढ़ें:दुनिया में कोई भी नहीं है जो…बुमराह के लिए कौन है सबसे मुश्किल बल्लेबाज

सरन को ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भारतीय वनडे टीम के लिए चुना गया। उस समय उनके नाम केवल आठ लिस्ट ए मैच थे। उन्होंने 12 जनवरी को एमएस धोनी की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया जिसमें उन्होंने पर्थ में 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

सरन को जून 2016 में जिम्बाब्वे के सफेद गेंद दौरे के लिए भी टीम में चुना गया जहां उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया। वह हरारे में दूसरे मैच में 10 रन देकर चार विकेट लेकर प्लेयर-ऑफ-द-मैच रहे। इसके बाद उन्हें टीम फिर मौका नहीं मिला।

सरन ने कुल मिलाकर 2011 से 2021 के बीच 18 प्रथम श्रेणी, 31 लिस्ट-ए और 48 टी20 मैच खेले। आईपीएल में उन्होंने रॉयल्स, किंग्स इलेवन, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया और गुजरात टाइटन्स के लिए नेट बॉलर भी रहे। सरन ने आखिरी बार फरवरी 2021 में मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए मैच खेला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें