75 मोडिफाई साइलेंसर कुचलकर किए निष्क्रिय
Sambhal News - बहजोई में इस्लामनगर चौराहे पर यातायात पुलिस ने 75 मॉडिफाइड साइलेंसरों को सड़क पर रखकर रोलर से कुचलवा दिया। इस कार्रवाई से लोगों में जागरूकता बढ़ी और नियमों के प्रति गंभीरता का संदेश गया। साथ ही, सड़क...

बहजोई में इस्लामनगर चौराहे पर सोमवार को यातायात पुलिस ने बाइक के मॉडिफाई साइलेंसरों को सड़क पर रखकर रोलर से कुचलवाया। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तमाम लोगों ने अपने मोबाइल में इस कार्रवाई को कैद किया और सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल किए। सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर सीओ ट्रैफिक सन्तोष कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रभारी यातायात प्रमोद कुमार मान ने इस्लामनगर चौराहे पर कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए 75 मॉडिफाइड साइलेन्सरों को सड़क के बीचों-बीच रखवाकर रोलर से कुचलवाया। यह दृश्य देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों में जागरूकता और नियमों के प्रति गंभीरता का संदेश गया। सिर्फ यही नहीं इस्लामनगर चौराहे पर मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग और इस्लामनगर रोड पर दोनों ओर 70-70 मीटर तक सफेद पट्टी खींचकर लोगों को यह भी संदेश दिया कि इन लाइनों में वाहन खड़ा न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।