Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar Two World Records are on Joe Root radar Most Runs and Centuries in Test Cricket

जो रूट के रडार पर सचिन तेंदुलकर के ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, अगर 5 साल और खेले तो हो सकते हैं चकनाचूर

  • जो रूट 33वां टेस्ट शतक जड़ने के बाद एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन और शतक का रिकॉर्ड है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 33वां टेस्ट शतक जड़ विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। रूट फैब-4 में ही नहीं बल्कि एक्टिव क्रिकेटर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनके रडार पर सचिन तेंदुलकर के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। जिस तरह की फॉर्म में रूट पिछले कुछ सालों से चल रहे हैं, अगर वह आगे भी ऐसा ही खेलते रहे तो कहा जा सकता है कि आगामी 5 सालों में वह सचिन तेंदुलकर के इन दो रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर सकते हैं। आईए जानते हैं इनके बारे में-

ये भी पढ़ें:दुनिया में कोई भी नहीं है जो…बुमराह के लिए कौन है सबसे मुश्किल बल्लेबाज

सबसे ज्यादा टेस्ट रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। कुछ साल पहले इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल माना जाता था, मगर रूट ने अपनी बल्लेबाजी में जो निरंतरता दिखाई है, उसे देखते हुए उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रूट के नाम फिलहाल 145 टेस्ट मैचों में 12,274 रन है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रूट और सचिन के बीच 5 बल्लेबाज है, मगर सचिन और रूट के बीच रनों का अंतर मात्र 3647 का रह गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वह सचिन को पछाड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रूट ने तख्तापलट कर डाला! कोहली, विलियमसन, स्मिथ को पछाड़ बनें फैब-4 के किंग

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक 51 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। अब 33 शतक के साथ जो रूट इस लिस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। रूट के आगे महेला जयवर्धने (34), ब्रायन लारा (34), सुनील गावस्कर (34), यूनिस खान (34), राहुल द्रविड़ (36), कुमार संगाकारा (38), रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर हैं। रूट दो टेस्ट शतक और लगाते ही इस सूची में एक बार में चार दिग्गजों को पछाड़ देंगे। रूट पिछले चार सालों में 16 शतक लगा चुके हैं, अगर इस गति से वह आगे भी चलते रहे तो उम्मीद कर सकते हैं कि वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें