Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh Women Cricket Team Won a Match in T20 World Cup after a decade beat Scotland they won last match in 2014

बांग्लादेश ने एक दशक के बाद जीता Women's T20 World Cup का मैच, इमोशनल हो गई पूरी टीम

  • बांग्लादेश की महिला टीम ने एक दशक के बाद Women's T20 World Cup का मैच जीता है। इस मौके पर पूरी टीम इमोशनल हो गई। इसके पीछे कारण ये भी है कि ये विश्व कप बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां नहीं हो पाया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

ICC Women's T20 World Cup 2024 की शुरुआत बांग्लादेश वर्सेस स्कॉटलैंड मैच के साथ हुई। शारजाह में आयोजित हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली। बांग्लादेश की टीम को महिला टी20 विश्व कप में एक दशक के बाद जीत मिली है। स्कॉटलैंड को रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने 16 रनों से हराया। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी इमोशनल हो गए। इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं। एक तो ये कि टीम 10 साल के बाद टी20 विश्व कप का मुकाबला जीती है, जबकि दूसरा कारण ये है कि ये टी20 विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित होना था, लेकिन वहां खराब राजनीतिक माहौल की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका।

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 119 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए 36 रन शोभना मोसत्री ने बनाए, जबकि शाथी रानी ने 29 रनों की पारी खेली। 18 रन कप्तान सुल्ताना ने बनाए। स्कॉटलैंड के लिए सस्कीया हॉरली ने तीन विकेट निकाले। वहीं, जब स्कॉटलैंड की टीम 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर खेलकर सात विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। 49 रन ओपनर सारा ब्रीस ने बनाए, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 11 रनों से ज्यादा की पारी नहीं खेल सका, जो हार का प्रमुख कारण रहा। दो विकेट ऋतु मोनी ने बांग्लादेश के लिए चटकाए।

ये भी पढ़ें:मेरी जान में जान आई…T20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बयान

बांग्लादेश ने 2023, 2020, 2018 और 2016 के टी20 विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं जीता था, जबकि आखिरी जीत टीम को साल 2014 के टी20 विश्व कप के दौरान मिली थी। इतना ही नहीं, बांग्लादेश की मेजबानी में ही वह विश्व कप आयोजित हुआ था, जब बांग्लादेश ने श्रीलंका और आयरलैंड को हराया था। वहीं, अब 2024 में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को मात दी। एक तरह से टीम अपनी ही मेजबानी के टी20 विश्व कप मैच में जीत दर्ज कर पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें