खाटू वाले बाबा मुझे तुम पर भरोसा है..
Pilibhit News - बिलसंडा में रामलीला मैदान पर श्रीश्याम खाटू मंडल कमेटी द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कानपुर, मुरादाबाद और वृंदावन के कलाकारों ने भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु झूम उठे। विधायक...

बिलसंडा। नगर के रामलीला मैदान पर श्रीश्याम खाटू मंडल कमेटी द्वारा रविवार रात्रि को खाटू श्याम का भव्य जागरण आयोजित किया गया। कानपुर, मुरादाबाद एवं वृंदावन से आए कलाकारों ने भक्तिगीतों की प्रस्तुति देकर पूरी रात समां बांधा। बाबा की भक्ति में सराबोर श्रद्धालु पंडाल में झूमते नजर आए।
रात्रि आठ बजे बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, उनकी पत्नी मनोरमा चेयरमैन डीके गुप्ता,अनीता गुप्ता, सुमित गुप्ता ने यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की। गणेश वंदना से जगराते का शुभारंभ हुआ। वृंदावन से पहुंचे भजन गायक देवू विपिन श्याम दीवाना जब स्टेज पर पहुंचे तो माइक थामते ही श्रोता धार्मिक भजनों पर झूम उठे। उन्होंने कीर्तन करा लो श्याम इतिहास बना दूंगा, हारा हूं बाबा मुझे तुझ पर भरोसा है, तीन बाणधारी,तीनों बाण चलाओ,वभजन प्रस्तुत किए। फूल और गुलाब की होली भी खेली गई। रात्रि 12 बजे कानपुर की शर्मा सिस्टर एवं मुरादाबाद की कलाकार अन्नू पगली ने बजरंग बली की आराधना और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है,आ गया में दुनियादारी सारी छोड़ के लेने आ जा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे आदि भजन गाए। अन्य कलाकारों ने भी बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया। व्यवस्था में रजत श्याम गुप्ता, अभय श्याम,रोहित श्याम गुप्ता, शिवांशु राठौर, करन सक्सेना, आदित्य गुप्ता, ओम अग्रवाल, अनूप गुप्ता, तुषार जायसवाल, रजत राठौर, हिमांशु गुप्ता, कुणाल गुप्ता, मनोज जायसवाल, विनय मिश्रा,सीपू गुप्ता, रवि जायसवाल, ऋषभ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।