Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma says our goal was to win the World Cup now that we won Meri jaan mein jaan aayi

आखिरकार मेरी जान में जान आई…T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर रोहित शर्मा का बयान

  • T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा है कि आखिरकार मेरी जान में जान आई। कप्तान ने कहा है कि हमारा गोल था कि हम वर्ल्ड कप जीतें और अब हम वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on
आखिरकार मेरी जान में जान आई…T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर रोहित शर्मा का बयान

टीम इंडिया ने आखिरी बार वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था और आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी। इसके बाद से कई बार टीम आईसीसी ट्रॉफी या वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंची, लेकिन हर बार टीम नाकाम रही। आखिरकार 2024 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त हुआ। जून में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा है कि इसे जीतने के बाद मेरी जान में जान आई, क्योंकि हम सभी का गोल था कि हम वर्ल्ड कप जीतें और अब हम वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।

रोहित शर्मा ने कार्जत में एक क्रिकेट एकेडमी के लॉन्च इवेंट में कहा, "हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतना था, अब जब हम जीत गए हैं, मेरी जान में जान आई।" इसके अलावा उन्होंने इस इवेंट में ये भी कहा, "अब जबकि हमने कार्जत में एकेडमी खोल दी है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगला गिल, जायसवाल, बुमराह यहीं से निकलेंगे।" रोहित शर्मा के लिए यहां फैंस हजारों की संख्या में मौजूद थे। हर कोई विश्व कप विजेता कप्तान को देखने के लिए उत्सुक था। हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन था और कोई उनको अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।

 

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का ऐलान, कप्तान की वापसी; 3 नए चेहरों को मौका

कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था और कुछ ही समय बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में साफ है कि रोहित शर्मा कम से कम 2025 तक कप्तानी करते हुए और वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा का टारगेट फिलहाल के लिए 2025 के दो बड़े टूर्नामेंट हैं। 2026 में टी20 विश्व कप है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें