स्केटिंग में विविध वर्गों के 12 खिलाड़ी प्रथम
Varanasi News - वाराणसी में सोमवार को संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा इंटर स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 35 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 12 बच्चों ने अपने वर्ग...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से सोमवार को कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में इंटर स्कूल स्केटिंग टूर्नामेंट हुआ। इसमें 35 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। 12 बच्चे अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अंत अतुलानंद स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल के सचिव राहुल सिंह, निदेशिका डॉ. वंदना सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. नीलम सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दीं एसोसिएशन के चेयरमैन रईस अहमद और अध्यक्ष रजनीश कुमार रंजन ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता संपन्न कराने में चीफ रेफरी अविनाश कुमार और फैज अहमद ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव मो.इसरार, मोहिउद्दीन, मुकेश, अभिषेक उपाध्याय, गर्विता साहू, हेमा, किशन, फरजाम,, साहिल, एहतेशाम, राकेश, प्रशांत आदि थे। संचालन ज्ञानेंद्र सिंह और धन्यवाद नफीस अहमद ने दिया।
इन्हें मिला मेडल:
सान्वी सिंह, अर्नाश्री गुप्ता, सामर्थ मिश्रा, युआन सिंह, एकलव्य जोशी, इशिका उपाध्याय, अन्वी सिंह, आकर्ष श्रेष्ठ, कृतिका गुप्ता, रूबल सिंह, निकुंज गुप्ता, रुद्रांश राय, अथर्व माहेश्वरी, अस्वी पाठक, शिवम् यादव, स्तुतिस्वरा, पल्लवी सिंह, पवनी, अपूर्व, वैभवी, कुमुद, मो.खिताब, अतीक अग्रहरि, गतिक सिंह, कृष्णा अग्रवाल, शिवेश आर्य, गौरव यादव, उज्ज्वल यादव, अक्षय दीप, आरव सिंह, कुणाल शर्मा, अरीबा, आरोही गुप्ता, अंशिका यामी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।