सुबह चली ठंडी बयार, दिन में धूप-गर्मी ने किया बेहाल
Bhadoni News - सुबह चली ठंडी बयार, दिन में धूप-गर्मी ने किया बेहाल बयार, दिन में धूप-गर्मी ने किया बेहाल बयार, दिन में धूप-गर्मी ने किया बेहाल बयार, दिन में धूप-गर्म

ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में मौसमा का दोहरा मिजाज लोगों को बीमार कर दे रहा है। सुबह ठंडी बयार चली तो हल्का सिहरन का एहसास हुआ। लेकिन दस बजते ही धूप इतना तेज हुआ कि लोग गर्मी से बेचैन होने लगे। धूप से बचाव को लोग रुमाल से चेहरा ढंककर घर से बाहर निकलते नजर आए। ऐसे में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में वृद्धि होता जा रहा है। मौसम के दोहरे चरित्र से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को अधिकतम तापमान 37.2 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह ठंडी हवा चलने से पारा 23 डिग्री और तीखी धूप से अधिकतम 37.2 डिग्री रहा। तड़के चली ठंडी बयार ने सिहरन का एहसास कराया। चल रही ठंडी हवा के बीच लोग सैर पर निकल पड़े। बाहर ऐसा महशूस हो रहा था कि मानों मार्च का महीना चल रहा है। मौसम में इतना बदलाव लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि दस बजते ही मौसम का रुख फिर बदल गया। 11 बजे धूप ने रौद्र रुप धारण किया तो लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल होने लगे। धूप में पड़ते ही लोग पसीना-पसीना हो जा रहे थे। बत्ती गुल होते ही उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हो जा रहे थे। दोपहर में 12 बजे तो बाजारों में भीड़भाड़ एकदम कम हो गया। तीधी धूप व गर्म हवा की थपेड़ों से अत्यधिक दिक्कत का सामना छोटे बच्चों को करना पड़ा। स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीठ पर बैग लादे मासूम हतास होते नजर आए। हर समय बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों की सेहत खराब कर दे रही है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में ओपीडी खुलने के पूर्व ही मरीजों की लंबी कतार लग जा रही है।
स्कूली बच्चे अत्यधिक हो रहे परेशान
ज्ञानपुर। प्रचंड गर्मी व धूप से लोग घर में कैद होने को विवश हैं। ऐसे में दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचते-पहुंचते बच्चे हतास हो जा रहे हैं। गर्मी से व्याकूल हुए बच्चे बैग रखते ही फ्रीज का पानी सेवन कर बीमार पड़ जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसके पांडेय ने बताया कि बच्चों को बीमारी से बचाव को विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। स्कूल से घर आए बच्चे को दस से पंद्रह मिनट बाद ही कुछ पीने को दें।
सिर ढंकने को दे छोटी छतरी
ज्ञानपुर। धूप व गर्मी से जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को छोटी छतरी दें। छुट्टी होने के बाद नौनिहाल छतरी की छाया में आएंगे तो बीमारी से बचना संभव होगा। बच्चों के खानपान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पैदल स्कूल से घर आने वाले बच्चों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बीडीएच 15 ज्ञानपुर नगर में सोमवार को धूप से बचाव को चेहरा ढंककर जातीं छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।