Indigenous Protest Against Destruction of Homes in Jamui आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों के घर उजाड़ने के खिलाफ किया प्रदर्शन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIndigenous Protest Against Destruction of Homes in Jamui

आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों के घर उजाड़ने के खिलाफ किया प्रदर्शन

जमुई में आदिवासियों और परंपरागत जंगल वासियों ने अपने घरों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन किया। वन विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आदिवासी अधिकार रक्षा मंच के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 29 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों के घर उजाड़ने के खिलाफ किया प्रदर्शन

आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों के घर उजाड़ने के खिलाफ किया प्रदर्शन आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों के घर उजाड़ने के खिलाफ किया प्रदर्शन

फोटो-01,02 : विरोध प्रदर्शन में शामिल आदिवासी महिलाएं व पुरुष

जमुई, नगर संवाददाता

वन विभाग व पुलिस प्रशासन के द्वारा आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों के घर उजाड़ने और विस्थापित करने के खिलाफ जनजाति अधिकार रक्षा मंच व खैरा लोक मंच के नेतृत्व में आदिवासियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में लक्ष्मीपुर, बरहट, खैरा समेत विभिन्न प्रखंड के दर्जनों आदिवासी महिलाएं और पुरूष शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के पास से निकली और रजिस्ट्री कचहरी होते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां सात सूत्री मांगों को लेकर डीएम को मांग पत्र सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि हमलोग आदिवासी व परंपरागत जंगलवासी जंगल और पहाड़ों में वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी चास वास के साथ रहते आ रहे हैं। जंगल, पहाड़ पर जन्मजात प्राकृतिक, परंपरागत और नैतिक रुप से इसके भागौलिक स्थिति के मुताबिक सांस्कृतिक रूप से हमारा अधिकार है। भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 13(3) क के अनुसार हमारे रीती रिवाज और जंगल में हमारे परंपरागत ग्राम सभा के सत्ता में निहित शक्ति को मान्यता और संरक्षण दी गई है। साथ ही वनाधिकार कानून 2006 में भी हमे आदिवासीयों और परंपरागत जंगलवासी को चास वास सहित वनोत्पाद के उपयोग का अधिकार दिया गया है। लेकिन गैर आदिवासी व गैर परंपरागत जंगलवासी के नाम पर निर्मित ग्राम सभा के जरिए परंपरागत ग्राम सभा के अधिकार में हस्तक्षेप और अतिक्त्रमण किया जा रहा है। हाल के दिनों में स्थानीय दबंगों व वन माफिया के मिलीभगत से वन विभाग ने बरहट मौजा, थाना संख्या 2, प्लॉट संख्या 2277 रह रहे अजय हेंब्रम को आरक्षित वन का हवाला देकर घर झोपड़ी उजाड़ दिया और 15 घरों को उजाड़ने को नोटिस और धमकी देकर चला गया है। लक्ष्मीपर में भी 30 घरों को उजाड़ने का षडयंत्र चल रहा है। जबकि चास वास पर काबिज होकर गुजर बसर करनेवाले आदिवासी खैराजाति लोगों की सूचि पूर्व में डीएम को दिया जा चुका है। आदिवासियों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों का जल, जंगल, जमीन, पहाड़, खनिज मौजूदा संविधान का संरक्षण और उसके मूल भावना पर कुठराघात करके वर्तमान केंद्र सरकार, राज्य सरकार और उसका वन विभाग कॉरपोरेटों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों को वन संसाधनों को सौप देना चाहती है। वहीं आदिवासियों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि वन विभाग व स्थानीय दबंगों के मिलीभगत से आदिवासियों के घर उजाड़ने, जलाने, लूटने पर रोक लगाई जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाय और जिसका घर उजाड़ा गया है उसे उचित मुआवजा दिया जाय, वन विभाग, स्थानीय दबंगों व प्रशासन के द्वारा जंगल में रह रहे आदिवासियों व परंपरागत जंगल वासियों को डराने धमकाने पर रोक लगाई जाए, आदिवासियों और परंपरागत जंगलवासियों पर लादे गए फर्जी मुकदमें वापस हो, जंगल में रह रहे आदिवासियों व परंपरागत जंगलवासियों को वासगीत का पर्चा दिया जाय, वनाधिकार कानून 2006 और पेसा कानून 1996 सख्ती से लागू की जाय, जल, जंगल, जमीन को विकास परियोजनाओं के नाम पर कारपोरेट को हवाले करना बंद हो तथा डी बंधोपाध्याय की भूमी सुधार आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर उसके सिफारिशों को लागू किया जाए। इस मौके पर दर्जनों आदिवासी समुदाय के महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।

वृद्ध को रॉड से घायल किया,केस पर गोली मार देने की धमकी

झाझा, निज संवाददाता

अपने घर को जाते एक वृद्ध को शराब के नशे में धुत्त आरोपी द्वारा मारपीट कर बेहोश कर देने व थाना में केस करने पर गोली मार देने के आरोप का एक मामला सामने आया है। घटना झाझा नप क्षेत्र के सोहजाना मोड़ की है। घटना को ले सोहजाना के लखन रावत ने रंजन उर्फ सौरभ यादव को आरोपित करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदक के अनुसार रविवार की सायं जब वह घर जा रहा था तो शराब के नशे में रहे उक्त आरोपित ने जान मारने की नीयत से रॉड से प्रहार कर उसे सड़क पर गिरा दिया,वह बेहोश हो गया था। चौराहे के लोगों ने व सूचना पर आए 112 पुलिस वाहन ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि इलाज के बाद जब वह थाना जा रहा था तो रास्ते में फिर उसे केस करने पर गोली मार देने की धमकी दी।

ससुराल जाते युवक से मारपीट व छिनतई,बाइक को क्षतिग्रस्त किया

झाझा, निज संवाददाता

खैरा थाना के झुंडो से झाझा के हरना गांव स्थित अपने ससुराल को जाते युवक से मारपीट एवं दस हजार रुपए व सोने की अंगूठी आदि की छिनतई के अलावा उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में झुंडो के दाऊद रजा नामक पीड़ित के द्वारा झाझा के घोरिकवा के मो.ताविस,आजम व शमशेर तथा सत्तीघाट के वसीम,सागर व एक अन्य कुल छह लोगों को आरोपित करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि उक्त आरोपितों ने स्थानीय बस स्टैंड के करीब उसकी बाइक छेक कर रॉड से मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। पॉकेट से पर्स ,जिसमें दस हजार रुपए थे, व आधार तथा उंगली से सोना की अंगूठी ले लिया तथा रॉड आदि से बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया गया है।

वर्ग 2 से वर्ग आठ तक के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति कार्य परीक्षा आयोजित

फोटो-03 : आदर्श मध्य विद्यालय झाझा में परीक्षा में भाग लेती छात्राएं

झाझा, नगर संवाददाता

वर्ग 2 से वर्ग आठ तक के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति कार्य परीक्षा सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय में प्रारंभ हुई इसके तहत प्रथम पाली में गणित को द्वितीय पाली में पर्यावरण अध्ययन विज्ञान की परीक्षा ली गई। उक्त रिवीजन जांच/परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र की शिक्षा को पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराया गया। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक के आदेश के आलोक में उक्त परीक्षा 30 अप्रैल तक ली जाएगी। इस रिवीजन अर्थात पुनरावृति परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय अपने स्तर से करेंगे। परीक्षा के दौरान कक्षा एक का वर्ग संचालन नियमित रूप से होते रहने का आदेश जारी किया गया है।

रिश्वतखोरी के आरोप में प्रखंड के तीसरे ग्रामीण आवास सहायक पर गिरी बर्खास्तगी की गाज

प्रखंड के बलथर व रजोन पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक पर पूर्व में ही हो चुकी है बर्खास्तगी की कार्यवाई

रिश्वतखोरी के आरोप में बड़ी कार्यवाई, प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक समेत चार की सेवा कर दी गई समाप्त

रिश्वतखोरी पर कठोर प्रहार करते जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाई 2माह के अंदर 6 आवास सहायकों पर गिरी है बर्खास्तगी की गाज

इसके बाबजूद भी सरकारी मुलाजिमों के रवैया में नहीं दिख रहा है कोई सुधार

सोनो, निज संवाददाता

रिश्वतखोरी के आरोप में प्रखंड के तीसरे ग्रामीण आवास साहायक पर कार्यवाई की गई है। प्रखंड के ग्राम पंचायत राज नैयाडीह के ग्रामीण आवास सहायक सचितानंद वर्मा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ साथ चकाई प्रखंड के घुटवे व नवाडीह सिलफरी के ग्रामीण आवास सहायक क्त्रमश: बबलू कुमार दास व उत्तम कुमार दास व सदर प्रखंड के पंचायत राज अड़सार के ग्रामीण आवास सहायक पर भी बर्खास्तगी की गाज गिरी है।

बता दें कि पिछले दिनों प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के ग्रामीण आवास साहायक सचितानंद वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे आवास साहायक एक महिला लाभुक से प्रधानमंत्री आवास के जियो टैग का नाम पर रिश्वत लेते दिख रहा है।वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जाँच के आदेश दी थी जाँच के दौरान वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद उप विकास आयुक्त सुभाष चंद मंडल ने कार्यवाई करते हुए नैयाडीह पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक सचितानंद वर्मा समेत चकाई प्रखंड के घुटवे पंचायत के ग्रामीण आवास साहायक बब्लू कुमार रविदास व नवाडीह सिलफरी ने आवास सहायक उत्तम कुमार दास को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावे सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज आडसार के ग्रामीण आवास साहायक का अनुबंध रद्द की कार्यवाई की गई है।

बता दें कि दो माह मार्च व अप्रेल के बीच कुल 6 ग्रामीण आवास सहायको की अनुबंध रद्द करते हुए उपविकास आयुक्त द्वारा सेवा से बर्खास्त कर दिया है यह कार्यवाई आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाई मानी जा रही है।

इसके बाबजूद भी सरकारी मुलाजिमों के रवैया में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

बता दे कि इससे पूर्व 17 व 28 मार्च को भी क्त्रमश: व रज्जोन बलथर पंचायत के ग्रामीण आवास साहायक रिश्वतखोरी के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाई करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया है, जबकि केशोफरका पंचायत के आवास सहायकों पर भी कार्यवाई की तलवार लटक रही है।बता दें कि पिछले दिनों उपविकास आयुक्त द्वारा प्रखंड के बलथर व रज्जोन पंचायत के ग्रामीण आवास सहायकों को रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया दिया था। वहीं केशोफरक पंचायत के आवास सहायक पर भी कार्यवाई की तलवार लटकी हुई है।केशो फरका पंचायत के आवास सहायक को आवास सर्वे के दौरान अनियमितता के आरोप में निलंबित कर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जबकि बलथर पंचायत के आवास साहायक गुंजन कुमार गुंजन को डीडीसी ने दिनांक 29 मार्च बर्खास्तगी का पत्र जारी कर उसे सेवा से बाहर कर दिया गया गया है।इससे पूर्व भी रज्जोन पंचायत के आवास साहायक मो जीशान को गत 17 मार्च को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। बताया गया कि पिछले 27 मार्च एक वीडियो वायरल हुआ था वायरल वीडियो में बलथर पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन द्वारा लाभुक से आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत लेते दिख रहा था।वायरल वीडियो पर डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा सख्त संज्ञान लेते हुए जॉंच का आदेश दिया। बीडीओ सोनो द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर भ्र्ष्टाचार के आरोप को सही पाते हुए डीडीसी सुभाष चन्द्र मंडल आदेश पारित कर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था। वही गत 17 मार्च को

रिश्वत मांगे जाने के आरोप में प्रखंड के रजौन पंचायत का आवास साहायक मो. जीशान अख्तर को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था ।उसके उपर भी प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने जाने का आरोप लगा था। लगे आरोपों के जाँच के बाद आरोप की पुष्टि के बाद आवास सहायक पर कार्रवाई करते हुए डीडीसी उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था।बीते दिसंबर माह में एक आडियो वायरल हुआ था इसमें रजौन पंचायत का ग्रामीण आवास सहायक मो. जिशान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के बदले तीन हजार रुपये रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी । उसने विशनपुर गांव के सुधीर कुमार से अवैध राशि की मांग की गई थी। मामला सामने आते ही जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जांच के आदेश दिए।विभिन्न तारीखों पर सुनवाई हुई। जांच में आरोप सही पाए गए। गरीबों को लाभ से वंचित करने और सरकारी योजना में भ्रष्टाचार करने का दोषी मानते हुए उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल ने आदेश जारी कर मो. जिशान अख्तर को सेवा से बर्खास्त कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।