Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Adam Gilchrist decodes Pat Cummins Celebration Why Was Australia Captain More aggressive in Adelaide Test Against India

पैट कमिंस एडिलेड में क्यों ज्यादा आक्रामक थे? सेलिब्रेशन को गिलक्रिस्ट ने किया डिकोड; भारत की जीत में छिपा राज

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एडिलेड टेस्ट में क्यों ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे? एडम गिलक्रिस्ट ने कप्तान के सेलिब्रेशन को डिकोड किया है, जिसका राज भारत को पर्थ में मिली जीत में छिपा है।

Md.Akram भाषाTue, 10 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हार के बाद हुई आलोचना से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्तब्ध’ थे, लेकिन कप्तान पैट कमिंस की नियंत्रित आक्रामकता के दम पर वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ वापसी करने में सफल रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे मैच को 10 विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया।

गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘आप उनके (कमिंस) जश्न से देख सकते हैं कि...उन्होंने जो भी विकेट लिया वह अपने जश्न में अधिक आक्रामक दिख रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि उन्होंने बहुत खराब प्रदर्शन किया लेकिन पर्थ में हार के बाद खिलाड़ियों को थोड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था और इससे वे बहुत निराश हुए होंगे।’’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘तो यह (एडिलेड में जश्न का तरीका) आपको दिखाता है कि उनके लिए इसके क्या मायने हैं। वे जानते थे कि वे उस स्तर पर वापस आ गए हैं जिस स्तर पर वे अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’’

यह भी पढ़ें- बात का बतंगड़ बना दिया...ICC ने मोहम्मद सिराज के साथ की नाइंसाफी, हरभजन सिंह ने दी तगड़ी डोज

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि पर्थ में खराब प्रदर्शन के बाद ऐसा लगा कि कप्तान ने ‘खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए कुछ काम’ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कमिंस शानदार थे। वह ऐसा लग रहा था जैसे पर्थ के बाद उन्होंने खिलाड़ियों में जोश और जज्बा भरा। इसलिए यह देखना बहुत बढ़िया था।’’ गुलाबी गेंद टेस्ट में कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन के कारण अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने इस मैच में सिर्फ एक ओवर किया। इस दिन रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें