टाइम्ड आउट से डरे अबरार अहमद, क्रीज की ओर ऐसे भागे की शाकिब अल हसन की छूट गई हंसी
श्रीलंका ऑलराउंडर को जब शाकिब अल हसन ने टाइम्ड आउट करवाया था, तब इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। शाकिब की इस हरकत को अबरार अहमद भूले नहीं हैं और जब उनको थोड़ी देरी हुई, तो वह दौड़ते भागते किसी तरह क्रीज पर पहुंच ही गई, जिसे देखकर शाकिब की हंसी छूट गई।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भी अपने फाइनल दिन पर पहुंच गया है। मैच के पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त जंग देखने को मिल रही है। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला है, जवाब में बांग्लादेश ने 70 रनों तक दो विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था और ऐसा लग रहा है कि वह सीरीज क्लीनस्वीप भी कर सकता है। मैच के चौथे दिन एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद को जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आना था, तो रास्ते में उनके हाथ से ग्लव्स गिर गए थे। उन्हें अपने ग्लव्स उठाते-उठाते शायद शाकिब अल हसन का टाइम्ड आउट किस्सा याद गया और इसके बाद वह इतनी तेजी से दौड़कर क्रीज पर पहुंचे, कि शाकिब की भी हंसी छूट गई।
चलिए पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह माजरा पूरा है क्या, 2023 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था और मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच था। एंजलो मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था, जिसके चलते वह क्रीज पर पहुंचने के बावजूद अगली गेंद के लिए तैयार नहीं हो पाए थे। क्रिकेट के नियम के मुताबिक एक बैटर के आउट होने और दूसरे बैटर के बैटिंग के लिए तैयार होने के बीच 2 मिनट का समय होता है और अगर आने वाला बैटर इससे ज्यादा समय लेता है, तो उसे टाइम्ड आउट दिया जा सकता है। एंजलो मैथ्यूज जब देरी से बैटिंग के लिए तैयार हुए, तो शाकिब ने अपील की थी और अंपायर ने उन्हें आउट दिया था। ये तो हो गया पुराना किस्सा, शाकिब की यह हरकत अबराब को भी अच्छे से याद है।
तभी जब वह मैच के चौथे दिन बैटिंग के लिए आ रहे थे और उनके हाथ से ग्लव्स गिर गए, तो उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं उनको गार्ड लेने में कुछ देरी ना हो जाए और शाकिब उनको भी टाइम्ड आउट ना करवा दें। अबरार किसी तरह दौड़ते-भागते क्रीज पर पहुंचे और उन्हें ऐसे देखकर शाकिब की भी हंसी छूट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।