चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खलेगी...टीम इंडिया के 'ब्रह्मास्त्र' पर ये क्या बोल गया पूर्व क्रिकेटर?
- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह अनफिट होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के पहले हाफ में उपलब्ध नहीं रहे तो टीम इंडिया को बहुत कमी खलेगी। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।
जसप्रीत बुमराह पूरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपलब्ध रहेंगे या कुछ मैच खेलेंगे? भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज को लेकर यह सवाल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में पीठ में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। वह दूसरी पारी में गेंदबाजी तक नहीं कर सके थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बुमराह की उपलब्धता पर बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि स्टार पेसर टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र है, जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।
'यह बहुत बड़ा झटका है'
पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और फाइनल 9 मार्च को होना है। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। आकाश ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह पहले हाफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं। फरवरी महीने में उनके फिट होने के चांस भी नहीं हैं। अभी जनवरी आधा नहीं बीता है। इसका मतलब है कि वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह बहुत बड़ा झटका है। आपको चीजों को कई दृष्टिकोण से देखने होगा। बुमराह को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। उन्हें रिप्लेस करने के लिए दो बॉलर लगेंगे, जो संभव नहीं है।''
'बुमराह की कमी खलेगी'
उन्होंने कहा, ''दुबई में फरवरी महीने की बात करें तो वहां गेंद बहुत स्विंग होने वाली है। वहां पिच से गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद भी रहेगी। हो सकता है कि वहां 350 वाला हाई स्कोरिंग मैच ना हो क्योंकि उस तरह की पिच नहीं होंगी। जब आपको दूसरे टेम्पलेट की क्रिकेट खेलनी पड़ेगी तो फास्ट बॉलिंग में फायर पॉवर की जरूरत होगी। उस फायर पॉवर में से आपने सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र निकाल लिया तो तरकश खाली प्रतीत होगा। उनकी कमी बहुत खलेगी। दूसरे हाफ में बुमराह उपलब्ध तो हो जाएंगे लेकिन जब भारत सेमीफाइनल में पहुंचेगा, तभी उनका लाभ मिलेगा।''
'कोई भी बुमराह जैसा नहीं'
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''अब मैं अपनी उंगलियां क्रॉस कर रहा हूं। मैं बस भारतीय क्रिकेट के लिए उम्मीद कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बुमराह उपलब्ध और फिट हों। अगर वह उपलब्ध नहीं होंगे तो इस सवाल का जवाब मेरे पास अभी बिलकुल नहीं है। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, फिर आपको तलाश शुरू करनी होगी। किसे लेकर जाएंगे? प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, मुकेश कुमार या हर्षित राणा भी हो सकते हैं। बहुत सारे खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन कोई भी बुमराह जैसा नहीं हो पाएगा। यह फैक्ट है।'' बुमराह ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।