Chhattisgarh Weather, Orange and Yellow alert in 18 districts, Winds will blow up to 60KM गर्मी की तपिश पर बारिश का ब्रेक; छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट; 60KM तक चलेंगी हवाएं, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Weather, Orange and Yellow alert in 18 districts, Winds will blow up to 60KM

गर्मी की तपिश पर बारिश का ब्रेक; छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट; 60KM तक चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए ऑरेंज और और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 15 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी की तपिश पर बारिश का ब्रेक; छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट; 60KM तक चलेंगी हवाएं

छत्तीसगढ़ में गर्मी के दिनों में मौसम मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश के जिलों में पखवाड़ेभर से हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। सुबह गर्मी तो दोपहर बाद मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए ऑरेंज और और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे हो सकती है। आगामी कुछ दिनों तक मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से मौसम लगातार बदल का दौर बना रहेगा।

मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। यह अलर्ट तीन घंटों को लिए जारी किया गया है। बता दें कि पिछले पखवाड़े भर से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का दौर भी चल रहा है। आंधी-तूफान की वजह से कई पेड़ धराशाही हो चुके हैं।

बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा

रायपुर मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उससे लगे उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित विस्तारित है। यहीं से एक द्रोणिका, रायलसीमा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की उतार-चढ़ाव के साथ 20 मई तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 16 मई तक बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है।

मई के महीने में भीषण गर्मी से राहत

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ने वाले महीने में भी बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी है। मई में अधिकतम तापमान 45 डिग्री ऊपर चला जाता है, लेकिन इस बार मौसम में बदलाव होने से भीषण गर्मी से राहत है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, रायपुर, कबीरधाम में तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं मौसम में बदलाव से राहत भी मिल रही है।

प्रदेश में बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म

रायपुर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस, माना में 41 डिग्री, बिलासपुर में 41.8 डिग्री, पेंड्रारोड में 39.8 डिग्री, अम्बिकापुर में 39.2 डिग्री, बलरामपुर में 38.8, बस्तर में 32.6, दंतेवाड़ा में 35.6, सुकमा 36.2, कांकेर 36.9 और बेमेतरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान रायपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, माना में 28.4 डिग्री और बिलासपुर में 29.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। बस्तर में रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज सुबह तक प्रदेश के बस्तर, नारायणपुर, जशपुर, सरगुजा जिले के कुछ क्षेत्रों से हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।