सोशल मीडिया से दूर रहें छात्राएं , पढ़कर कामयाबी पायें
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज में 16 मेधावी छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, कक्षा 6 से 11 तक की 34 छात्राओं को स्मृतिचिन्ह दिया गया।...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज की मेधावी हाईस्कूल इंटरमीडिएट की 16 छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। कक्षा 6 से 11 तक की 34 छात्राओं को स्मृतिचिन्ह दिया गया। महीयसी महादेवी वर्मा बालिका इंटर कालेज में मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने किया। मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में हाई स्कूल में 85 प्रतिशत से अधिक और इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 16 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली 34 छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मेधावी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि विद्यालय की 50 मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। ताकि छात्राएं प्रोत्साहित होकर जिले और प्रदेश में भी स्थान प्राप्त करे। प्रवक्ता आदेश गंगवार, सरिता त्रिवेदी, रिचा तिवारी, सर्वेश शाक्य, शैलजा मौर्य, ज्योति, आरती यादव, अर्चना गुप्ता, नीलम कश्यप, निर्मला सिंह आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।