Grand Bhagwat Katha and Kalash Yatra Held in Aligarh भागवत से मिलता है भक्ति का ज्ञान, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGrand Bhagwat Katha and Kalash Yatra Held in Aligarh

भागवत से मिलता है भक्ति का ज्ञान

Aligarh News - फोटो... धुंधकारी की कथा का किया वर्णन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बनिया पाड़ा मोहल्ले में श्याम

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
भागवत से मिलता है भक्ति का ज्ञान

फोटो... धुंधकारी की कथा का किया वर्णन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बनिया पाड़ा मोहल्ले में श्याम चौक से गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाए पीत वस्त्र धारण किए कलश लेकर चली। भागवत भगवान के जयघोष लगाए गए। शाम को कथा वाचन हुआ। कलश यात्रा में महिलाओं ने ढोल नगाढ़ों के साथ यात्रा निकाली। खेरेश्वर धाम से आए कथा व्यास पंडित कौशल कृष्ण शास्त्री ने कथा में धुंधकारी प्रकरण को सुनाया। बताया कि कथा श्रवण करने से व्यक्ति के प्रत्येक प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं। भागवत कथा श्रवण करने से मन को शांति प्राप्त होती है।

जीवन में धर्म लाभ होता है। साथ ही कथा व्यास ने भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान और वैराग्य का भी वर्णन किया। इस मौके पर कलश यात्रा व कथा में बालेंद्र गुप्ता, मीना गुप्ता, ललित गुप्ता, महेंद्र पाल, नीरज वार्ष्णेय, डॉ. गौरी आर्या, एड. दीपांशु वार्ष्णेय, रतनेश वार्ष्णेय, होवी वार्ष्णेय, डॉ. सुरेश, अतुल सर्राफ बाबूजी, अभय वार्ष्णेय, गोपाल पेस्टी, अतुल राजा जी, पीयूष सर्राफ, भरत लाल, शिवकुमार वार्ष्णेय, सोनू लाला स्क्रैप, रवि वार्ष्णेय, देवेश, अभय वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, मनीष कुमार शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।