chhattisgarh police arrested two illegal pakistanis living in state with fake voter id card and aadhar card छत्तीसगढ़ में रह रहे थे दो पाकिस्तानी पकड़ाए,फर्जी आधार और वोटर कार्ड भी बनवा रखे थे, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh police arrested two illegal pakistanis living in state with fake voter id card and aadhar card

छत्तीसगढ़ में रह रहे थे दो पाकिस्तानी पकड़ाए,फर्जी आधार और वोटर कार्ड भी बनवा रखे थे

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके वतन भेजा जा रहा है। इस बीच,छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरMon, 28 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में रह रहे थे दो पाकिस्तानी पकड़ाए,फर्जी आधार और वोटर कार्ड भी बनवा रखे थे

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके वतन भेजा जा रहा है। इस बीच,छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। रायगढ़ जिले में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच पुलिस को दो पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की सूचना मिली। पुलिस ने ग्राम कोडातराई में दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी दस्तावेज के आधार पर जिले में निवास कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। दोनों ने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता परिचय पत्र बनवा लिया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और ईफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। मौके पर वीजा,पासपोर्ट,मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फर्जी तरीके से बनवाया वोटर आईडी

पुलिस की जांच में पासपोर्ट पाकिस्तान का और वीजा एलटीवी प्रकार का पाया गया है जो वैध है। दोनों ने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 6 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदान परिचय और अन्य दस्तावेज तैयार कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी आरोपित ईफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे जुड़े कुछ और लोगों के सामने आने की संभावना है।

दोनों कराची के रहने वाले

पुलिस की जांच में पकड़े गये आरोपी का नाम इफ्तिखार शेख पिता याकूब शेख उम्र (29 वर्ष) और अर्मिश शेख पति मो.इकबाल (25 वर्ष) है। दोनों पाकिस्तान के लांडी,कराची के रहने वाले हैं। दोनों वर्तमान में रायगढ़ जिले के कोड़ातराई थाना जूटमिल रायगढ़ में अवैध तरीके से निवास पर कर रहे थे। पुलिस को पूछताछ में कुछ संदिग्ध लोगों के सामने आने की संभावना है।

रिपोर्ट संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।