UPSC IES/ISS Exam 2025: यूपीएससी IES, ISS परीक्षा के लिए इन उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट, देखें लिस्ट
- UPSC IES/ISS 2025: यूपीएससी ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES)/इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 के उन कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है, जिनके आवेदन अस्वीकार किए गए हैं।

UPSC IES/ISS Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES)/इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 के उन कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है, जिनके आवेदन अस्वीकार किए गए हैं। आयोग ने कैंडिडेट की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड की है।
आयोग ने उन अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए हैं, जिनका आवेदन शुल्क 200 रुपये संबंधित बैंक से प्राप्त नहीं हुआ था। यूपीएससी ने नोटिस जारी कर बताया है कि कुल 5 उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क नहीं मिलने के कारण खारिज कर दिए गए हैं। यह अस्वीकृति उन उम्मीदवारों पर लागू होती है जिन्होंने आवेदन तो किया था, लेकिन उनका शुल्क भुगतान सफलतापूर्वक जमा नहीं हुआ है। नोटिस में अस्वीकृत उम्मीदवारों के नाम और रजिस्ट्रेशन आईडी भी दिए गए हैं।
यूपीएससी ने आधिकारिक नोटिस में यह जानकारी दी है कि प्रभावित उम्मीदवारों को ईमेल मिलने के 10 दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट प्रूफ के साथ अपील करने का अवसर दिया गया है।
अपील के लिए उम्मीदवारों को सिस्टम द्वारा जारी चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बैंक खाता स्टेटमेंट की ऑरिजनल हार्ड कॉपी दिखानी होगी। अपील 26 मार्च, 2025 तक आयोग के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए। ये दस्तावेज स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से नीचे दिए गए पते पर जमा करने होंगे।
पता-
श्री अजय जोशी,
अवर सचिव (E.XIII)
संघ लोक सेवा आयोग,
आयोग सचिवालय बिल्डिंग
धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड,
नई दिल्ली- 110069
यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES)/इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 के लिए 12 फरवरी 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उम्मीदवारों से आवेदन 4 मार्च 2025 तक स्वीकार किए गए थे। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 5 मार्च से 11 मार्च 2025 तक का समय दिया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) के 12 और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) के 35 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।