Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE : UPSC IAS Exam Marks Released for Not selected candidates many be btech mbbs degree holders

UPSC CSE : यूपीएससी इंटरव्यू तक पहुंचकर चयन से चूके अभ्यर्थियों की डिटेल्स जारी, आधे BTech BE वाले

  • UPSC Civil Services Exam : यूपीएससी ने उन अभ्यर्थियों के नाम, मार्क्स, रोल नंबर, जन्मतिथि, घर का पता, शैक्षणिक योग्यता व ईमेल आईडी जारी किए हैं जो इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे लेकिन चयन नहीं पाया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 04:23 PM
share Share

UPSC Civil Services Exam : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के उन अभ्यर्थियों के मार्क्स व अन्य डिटेल्स जारी की है जो इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यवश उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया था। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इन अभ्यर्थियों के नाम, मार्क्स, रोल नंबर, जन्मतिथि, घर का पता, शैक्षणिक योग्यता व ईमेल आईडी जारी किए हैं। यूपीएससी की इस लिस्ट में इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने वाले उन्हीं उम्मीदवारों की डिटेल है जिन्होंने आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स सार्वजनिक करने का ऑप्शन चुना था। यूपीएससी ने ऐसे 1410 उम्मीदवारों के मार्क्स (2025 में से कुल मार्क्स) जारी किए हैं।

आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी किया गया था जिसके अनुसार 1143 वैकेंसी के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी थी। शेष पदों के लिए रिजर्व लिस्ट 25 अक्टूबर 2024 को जारी की गई जिसमें 120 और उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश का अनुसरण करते हुए आयोग की ओर से इन इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स व अन्य डिटेल्स सार्वजनिक की गई है। इससे तमाम अन्य कंपनियों व नियोक्ताओं को योग्य उम्मीदवारों का एक डाटाबेस तैयार करने में मदद मिलेगी। इस डिस्क्लोजर स्कीम के तहत अन्य कंपनियों को इस डाटाबेस की मदद से योग्य उम्मीदवार मिल सकेंगे। नियोक्ता इस डाटाबेस में से उम्मीदवारों के मार्क्स व डिटेल्स चेक करेंगे और उन्हें जॉब का ऑफर देंगे। ऐसे में इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के पास कभी भी प्राइवेट जॉब का ऑफर आ सकता है।

यहां देखें लिस्ट

बीटेक, एमबीबीएस डिग्रीधारकों की भरमार

यूपीएससी परीक्षा 2023 में चयन से चूके इन अभ्यर्थियों की लिस्ट में बीटेक व बीई डिग्री धारक इंजीनियरों की भरमार है। 1410 उम्मीदवारों में से 800 से ज्यादा बीई बीटेक वाले हैं। 62 एमबीबीएस डिग्रीधारक हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की है।

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें