Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE 2025 application window closes tomorrow apply now at upsc.gov.in

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, अभी करें अप्लाई

  • UPSC Application Form 2025: यूपीएससी कल 18 फरवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, अभी करें अप्लाई

UPSC CSE 2025 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल 18 फरवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 थी जिसे आयोग ने बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दिया था। उम्मीदवार 19 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इस बार यूपीएससी सीएसई के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के जरिए 150 पदों पर भर्ती होगी। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 25 मई को होगी।

UPSC CSE 2025 Application Form Link

UPSC IFoS 2025 Application Form Link

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 अगस्त 1993 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

4. यूपीएससी सिविल सेवा पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:UPSC 2025 में 979 पदों पर निकाली गई भर्ती,बीते सालों में कितने निकली थी वैकेंसी?
ये भी पढ़ें:UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करते समय; इन 5 बातों का रखें ध्यान

अटेम्पट लिमिट-

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं।

आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें