Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Recruitment: reduced age by giving 10th exam twice upp pet physical test fake documents caught

UP Police Bharti : दो बार 10वीं परीक्षा देकर कम करा ली थी उम्र, यूपी पुलिस भर्ती की दौड़ में यूं खुली पोल

  • बरेली में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान गुरुवार को फर्जी दस्तावेज पर दौड़ में शामिल होने आया अभ्यर्थी पकड़ा गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताFri, 14 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
UP Police Bharti : दो बार 10वीं परीक्षा देकर कम करा ली थी उम्र, यूपी पुलिस भर्ती की दौड़ में यूं खुली पोल

बरेली में नकटिया पीएसी में हो रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान गुरुवार को फर्जी दस्तावेज पर दौड़ में शामिल होने आया अभ्यर्थी पकड़ा गया। प्रवेश के दौरान जांच में उसके दस्तावेज संदिग्ध मिले तो कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी उम्र अधिक है और उसने दो बार दसवीं की परीक्षा देकर अपनी उम्र कम करा ली है। उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसके पास मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है।

पुलिस भर्ती दौड़ के दौरान गुरुवार को एक अभ्यर्थी प्रवेश करने आया तो उसके दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में संदेह हुआ कि उसकी उम्र अधिक है। उसके पास मिले दस्तावेज भी एडिट किए हुए लगे तो प्रवेश द्वार पर ही उसे रोक लिया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू कुमार बताया जो एटा के मिरहची का रहने वाला है। शुरुआती जांच में उसके प्रवेश पत्र पर जन्मतिथि उसके आधार कार्ड से अलग मिली। आधार कार्ड की जांच हुई तो पता चला कि उसपर नाम और उम्र में फेरबदल किया था। इसके बाद अधिकारियों ने पूछताछ की।

अभ्यर्थी सोनू ने बताया कि उसकी जन्मतिथि 1995 है। इस भर्ती में वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2005 जन्मतिथि वाले ही शामिल हो सकते थे। दौड़ में शामिल होने के लिए उसने अपने आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलकर 2001 कर लिया हुआ। वर्ष 2018 में उसने दोबारा से हाईस्कूल की परीक्षा पास की और पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए वही मार्कशीट लगाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि बायोमीट्रिक हाजिरी में भी उसके हाथ की अंगुलियो के निशाना नहीं मिले। उसे कैंट पुलिस अपने साथ ले गई। उसके पास से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट समेत एडिट किया हुआ आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। दारोगा विपिन कुमार की तरफ से कैंट थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट आज से, कलाई घड़ी बैन, 4.8 Km की दौड़

पुलिस भर्ती में 993 अभ्यर्थी शामिल हुए, 3 घायल

पीएसी नकटिया में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में गुरुवार को दौड़ के दौरान तीन अभ्यर्थी घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में दो अभ्यर्थियों के पैर में फ्रैक्चर मिला है।

गुरुवार को 1050 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 993 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में 939 अभ्यर्थी सफल रहे। दौड़ के दौरान तीन अभ्यर्थी घायल हो गए हैं। अभ्यर्थी नासिर अली और लोकेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। तीसरे घायल अभ्यर्थी का नाम मोनू कुमार है। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें