Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi University SOL to launch new language courses

DU के एसओएल में शुरू किए जाएंगे ये नए कोर्स, एकेडमिक काउंसिल से मिली मंजूरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की एकेडमिक काउंसिल की शुक्रवार को हुई बैठक में नए शैक्षणिक सत्रों के लिए कई नए कोर्सों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही छात्रों के लिए विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
DU के एसओएल में शुरू किए जाएंगे ये नए कोर्स, एकेडमिक काउंसिल से मिली मंजूरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की एकेडमिक काउंसिल की शुक्रवार को हुई बैठक में नए शैक्षणिक सत्रों के लिए कई नए कोर्सों को मंजूरी दी गई। मंजूर किए गए इन कोर्सों में एमबीए (एक्जीक्यूटिव) हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन, एमए साइकोलॉजी व बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस जैसे प्रमुख कोर्स शामिल हैं। साथ ही छात्रों के लिए विदेशी भाषाओं में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

डीयू में एकेडमिक काउंसिल के सदस्य हरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग सेंटर में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इटालियन और पुर्तगाली भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। ये कोर्स डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन विभाग के तहत संचालित होंगे।

इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से चीनी, जापानी और कोरियाई भाषाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। ये भी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के अंतर्गत संचालित होंगे।

प्रो. हरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कई कोर्स में जो स्थायी समिति में बदलाव हुए थे, उसको पास कर दिया गया। मनोविज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में जो बदलाव हुए थे, उसे भी पास कर दिया गया है। रामजस कॉलेज में जापानी भाषा में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा।

डीयू में शुरू होगा 'मास्टर इन टूरिज्म मैनेजमेंट : डीयू की विद्वत परिषद ने शुक्रवार को एक नया रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम मास्टर इन टूरिज्म मैनेजमेंट शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

वीसी ने किया परमानेंट फेकल्टी नियुक्तियों का आग्रह 

डीयी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने शनिवार को सभी संबद्ध कॉलेज प्रिंसिपल्स से गेस्ट फेकल्टी नियुक्त करने के बजाय परमानेंट फेकल्टी नियुक्तियों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। डीयू द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई जानकारी के मुताबिक यह टिप्पणी यूनिवर्सिटी की टॉप एकेडमिक निर्णय लेने वाली संस्था एकेडमिक काउंसिल (एसी) की 1022वीं बैठक के दौरान की गई। 

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बैठक के जीरो ऑवर्स के दौरान वाइस चांसलर ने समय पर भर्ती की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, "कॉलेजों को गेस्ट टीचर्स पर निर्भर रहने के बजाय स्थायी पदों को भरने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्हें रिक्तियों का विज्ञापन देना चाहिए और साल में कम से कम एक या दो बार नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।"

वीसी ने प्रिंसिपल्स से उन पदों पर कार्रवाई शुरू करने को भी कहा जो वर्तमान में खाली हैं या रिटायरमेंट के कारण खाली होने की संभावना है।

दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के साथ चर्चा चल रही है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें