तेल चोरी के खेल पर पुलिस ने मारा छापा
Prayagraj News - प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र में इंडियन ऑयल डिपो के बाहर तेल चोरी के खेल पर एडीसीपी अभिजीत कुमार ने छापेमारी की। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी मिली है...

प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज थानाक्षेत्र में स्थित इंडियन ऑयल डिपो के बाहर चल रहे तेल चोरी के खेल पर एडीसीपी अभिजीत कुमार ने टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। झलवा स्थित इंडियन ऑयल डिपो के बाहर डीजल व पेट्रोल से भरे टैंकर से खुलेआम तेल की चोरी की जा रही थी। वहीं, जानकारी के मुताबिक लंबे समय से यहां पर तेल चोरी का खेल किया जा रहा है। गुरुवार को डीसीपी नगर अभिषेक भारतीय के निर्देश पर एडीसीपी अभिजीत कुमार ने स्पेशल टीम के साथ मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान तेल के खेल में शामिल पुलिस की टीम ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि टीम की कार्रवाई में कई लोगों को हिरासत में लिया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।