MP College Admission: Admission in Madhya Pradesh colleges starts from today MP College Admission : मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन आज से शुरू, मेजर विषय से होंगे दाखिले, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MP College Admission: Admission in Madhya Pradesh colleges starts from today

MP College Admission : मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन आज से शुरू, मेजर विषय से होंगे दाखिले

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी सरकारी-प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से 4 जुलाई तक चलेगी। यह प्रक्रिया 3 चरणों में होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 15 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
MP College Admission : मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन आज से शुरू, मेजर विषय से होंगे दाखिले

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी सरकारी-प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से 4 जुलाई तक चलेगी। यह प्रक्रिया 3 चरणों में होगी। इसमें दो केंद्रीकृत और एक कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) चरण शामिल हैं। विभाग ने एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी ई-प्रवेश प्रकिया ब्रोशर का विमोचन किया। इसके अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई 2025 से प्रारम्भ होगी तथा 4 जुलाई तक संचालित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया में तीन चरण होंगे जिसमें दो केंद्रीकृत चरण तथा एक सीएलसी चरण होगा।

इस सत्र से ई-प्रवेश मोबाइल एप विकसित किया गया है जिसमें विद्यार्थी को पंजीयन में आसानी होगी वह जहाँ है वही से पंजीयन कर सकता है। ऐसे विद्यार्थी जो घर से पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं वो शासकीय महाविद्यालय के हेल्प सेंटर पर पंजीयन कर सकते हैं। निकटतम शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक वि‌द्यालय में भी सहायता केन्द्र बनाया जा रहा है।

प्रवेश पंजीयन के लिये वि‌द्यार्थी ई-प्रवेश मोबाइल ऐप एवं प्रवेश पोर्टल https://epravesh.highereducation.mp.gov.in/ के माध्यम से पंजीयन कर सकेंगे। प्रवेश के लिए सामान्य पाठ्यक्रमों एवं एनसीटीई के लिए पृथक पोर्टल को समाप्त कर केवल एक ही पोर्टल किया गया है।

एनसीटीई पाठ्यक्रमों में पंजीयन शुल्क 250 रूपये था सामान्य पाठ्यक्रमों में 150 रूपये पंजीयन शुल्क एवं 50 रूपये पोर्टल शुल्क इस तरह से 200 रूपये था। दोनों पाठ्यक्रमों में पंजीयन शुल्क घटाकर 100 रुपये किया गया है।

प्रथम चरण में छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। पूर्व में पोर्टल शुल्क 50 रुपये था छात्राओं के लिए कोई पोर्टल शुल्क नहीं लिया जाता था। इस सत्र से सभी पाठ्यक्रमों से पोर्टल शुल्क समाप्त कर दिया गया है। द्वितीय चरण से समस्त छात्र/छात्राओं को पंजीयन शुल्क 150 रूपये होगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस वर्ष से एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। विद्यार्थी अपनी न्यूनतम योग्यता के आधार पर उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही पूर्वानुसार दो वर्षीय स्नातकोतर पाठ्यक्रम भी संचालित रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिये अध्यादेश क्रमांक 14(1) इस वर्ष लागू किया गया है तदनुसार प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है।

पूर्व में वि‌द्यार्थी को तीन विषय समूह में से किसी एक समूह को चुनना पड़ता था। इस वर्ष से प्रवेश मेजर विषय के आधार पर दिया जायेगा। विद्यार्थी अपनी अभिरुचि अनुसार अन्य मायनर एवं बहु संकायी विषयों का चयन कर सकता है।

विभाग द्वारा हेल्प लाइन नम्बर 80000 63632, टोल फ्री नम्बर 18008908399 तथा हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है जो 24x7 निरंतर कार्य करेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|