Jewelry Theft in Patahi Thief Arrested with Stolen Goods स्वर्ण व्यवसायी की चोरी हुए गहने के साथ चोर गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsJewelry Theft in Patahi Thief Arrested with Stolen Goods

स्वर्ण व्यवसायी की चोरी हुए गहने के साथ चोर गिरफ्तार

पताही थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव में एक कारोबारी के सोने चांदी के जेवरात की चोरी हुई। कारोबारी प्रमोद कुमार ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर पप्पू कुंवर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 16 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
स्वर्ण व्यवसायी की चोरी हुए गहने के साथ चोर गिरफ्तार

पताही (पूर्वी चम्पारण) पताही थाना क्षेत्र के बड़का बलुआ गांव में घूम घूम कर सोना चांदी के जेवरात बेचने वाले एक कारोबारी का अज्ञात चोर द्वारा जेवरात की चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना स्वर्ण कारोबारी ने पताही थाना को दी। आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पताही थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चोरी किए गए गहने के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के बोकाने कला गांव निवासी स्वर्ण कारोबारी प्रमोद कुमार गांव गांव घूम कर सोने चांदी के जेवरात बेंचा करता है। वह बड़का बलुआ गांव में अपनी बाइक से किसी ग्राहक के घर सामान देने गया था।

ज़ब वह बाइक लगाकर अंदर किसी के घर पैसा लेने गया और बाहर निकला तो उसका सामान गायब था। जिसके बाद काफ़ी खोज बिन किया पर जेवरात नहीं मिला। जिसके बाद कारोबारी द्वारा थाना को आवेदन दिया गया था जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर उनके नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी व अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक टीम बनाई गई जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए जेवरात को बड़का बलुआ गांव निवासी पप्पू कुंवर के घर से बरामद किया गया तथा चोर पप्पू कुंवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चोर से पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।