Verification of MGNREGA Works in Gonoura Village Social Audit Team Praises Efforts चौपाल लगाकर किया मनरेगा कार्यों का सत्यापन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsVerification of MGNREGA Works in Gonoura Village Social Audit Team Praises Efforts

चौपाल लगाकर किया मनरेगा कार्यों का सत्यापन

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोनौरा गांव में गुरुवार को पंचायत भवन में चौपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
चौपाल लगाकर किया मनरेगा कार्यों का सत्यापन

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोनौरा गांव में गुरुवार को पंचायत भवन में चौपाल लगाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का सत्यापन किया गया। जबकि छह अन्य गावों में स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच-पड़ताल की गई। गोनौरा गांव में सोशल आडिट टीम की ब्लाक रिसोर्सेस पर्सन अनीता दुबे ने मनरेगा मजदूरों की मौजूदगी में मेड़ बंदी, खेत समतलीकरण, तालाबों के गहरी करण, संपर्क मार्गों के निर्माण में मजदूरी करने वाले मजदूरों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया। क्षेत्रफल में छोटा गांव होने के बाद भी गोनौरा मनरेगा योजना के कार्यों में ब्लाक की टाप टेन सूची में शामिल है।

इसे लेकर आडिट टीम ने महिला प्रधान की सक्रियता की सराहना की। मजदूरों ने बताया कि मानक के अनुसार रोजगार मिलने में कोई समस्या नहीं आती। प्रधान रजनी सिंह, सेक्रेटरी सौम्या सिंह,रावेंद्र सिंह,राजू सिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं हरगढ़ में ब्लाक क्वार्डिनेटर प्रतिमा सिंह, गोगांव में बीआरपी अभय पांडेय, जासा-बघौरा में संजय गौरव, जिगना में सती शंकर, गौरा में प्रतीक्षा सिंह, गोपालपुर में झब्बूलाल ने टीम मेंबर्स के साथ कार्यस्थल पर नाप-जोख किया। शुक्रवार को भी पंचायत भवनों पर चौपाल लगाकर सत्यापन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।