Meeting to Improve Traffic Management in District Led by DM Shruti यातायात व्यवस्था को सुधारें अधिकारी : डीएम, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMeeting to Improve Traffic Management in District Led by DM Shruti

यातायात व्यवस्था को सुधारें अधिकारी : डीएम

Bulandsehar News - डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बैठक हुई। गोल चक्कर का सौंदर्यीकरण, सड़कों का चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में कदम उठाने की बात की गई। बसों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
यातायात व्यवस्था को सुधारें अधिकारी : डीएम

डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने स्याना चौराहा के गोल चक्कर की गोलाई कम कर सौंदर्यीकरण करने व सड़कों के आस पास गड्ढों को भरकर सड़कों के चौड़ीकरण के निर्देश दिए। डीएवी कॉलेज के पास फ्लाईओवर व चोला मोड़ के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही अड़ौली चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जाने के लिए शासन को पत्राचार करने के निर्देश दिए, जिससे शासन से मंजूरी उपरान्त फ्लाईओवर का कार्य कराया जा सके। बैठक में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बसों को शहर में धीमी गति से चलने के लिए निर्देशित किया गया।

डीएम ने समस्त चौराहों पर जाम की समस्या से निजात हेतु लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता से कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर चौराहों पर चल रहे चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कराएं और शेष चौराहों पर चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु कार्ययोजना में शामिल कर शासन को पत्राचार करें, जिससे शासन द्वारा अनुमति मिल सके और शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जा सके, जिससे जाम व दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।