Top 5 Jobs 2025: रेलवे से लेकर अग्निवीर तक हजारों पदों पर निकली सरकारी नौकरी, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
Latest Top 5 Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आज की टॉप 5 जॉब्स की लिस्ट जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

Government Jobs in May 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आइए आपको आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। इनमें भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के 9970 पद, बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सकों के 722 रिक्तियां व भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के कई पद शामिल हैं।
1. RRB ALP Recruitment: भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट की भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे के साथ काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 9970 आरआरबी एएलपी पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर 11 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
top
2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भर्ती: बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सकों के 722 रिक्तियां भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पद भरे जाएंगे। आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन करने के पात्र होंगे। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है।
●सीनियर मेडिकल ऑफिसर, पद: 8
●मेडिकल ऑफिसर, पद : 149
●मेडिकल ऑफिसर पूर्णकालिक, कुल पद : 461
●द्वितीय मेडिकल ऑफिसर, पद:104
3. भारतीय वायुसेना को अग्निवीर चाहिए: भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)’ की भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वायुसेना स्टेशन नई दिल्ली एवं कब्बन रोड बेंगलुरु (कर्नाटक) में 10 जून से 18 जून 2025 तक भर्ती रैली आयोजित होगी। अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन के योग्य हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 है।
योग्यता : दसवीं पास या समकक्ष योग्यता हो। आवाज की गति, उतार-चढ़ाव और गाने में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता हो।
न्यूनतम शारीरिक मानदंड : पुरुषों के लिए न्यूनतम 162 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए न्यूनतम 152 सेंटीमीटर का कद हो। उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं के लिए 147 सेंटीमीटर एवं लक्षद्वीप की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर का कद हो।
वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।
दृष्टि क्षमता : 6/12 से 6/6। कॉर्नियल सर्जरी न करवाई हो।
टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
चयन प्रक्रिया : संगीत वाद्ययंत्र बजाने में प्रवीणता परीक्षा, अंग्रेजी की लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : पंजीकरण शुल्क 100/- रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
वेबसाइट : gnipathvayu.cdac.in
4. HPCL recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में जूनियर एग्जिक्यूटिव के 41 पद भरे जाएंगे। यह भर्तियां केमिकल विभाग में की जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एचपीसीएल की वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 10 मई 2025 है।
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 23 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।
आवेदन शुल्क : 1180 रुपये देय होगा। भुगतान ऑनलाइन करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए निशुल्क।
5. Sidbi recruitment 2025: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में एसोसिएट मैनेजर के छह पदों पर रिक्तियां निकली हैं। ये रिक्तियां ऊर्जा, जलवायु आदि विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है।
आयु सीमा : 45 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर होगी।