वायरल वीडियो: हमीरपुर में टिकट के विवाद में रोडवेज कंडक्टर से सिपाही ने की हाथापाई
Hamirpur News - राठ (हमीरपुर) में रोडवेज बस के कंडक्टर ने सिपाही पर हाथापाई का आरोप लगाया है। विवाद टिकट लेने को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद सिपाही ने स्कूल में घुसकर बवाल किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने...
राठ (हमीरपुर)। रोडवेज बस के कंडक्टर ने मुल्जिम लेकर हमीरपुर जा रहे सिपाही पर हाथापाई का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने टिकट लेने को कहा तो सिपाही ने विवाद शुरू कर दिया। बस में सवार अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो सिपाही उतरकर एक स्कूल में घुस गया। मौके पर पुलिस अधिकारी और डिपो के इंचार्ज पहुंचे तब मामला शांत हुआ। सिपाही का हाथापाई करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कानपुर के बिधनू गांव निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि वह राठ डिपो में आउट सोर्सिंग पर परिचालक है।
गुरुवार दोपहर बस लेकर हरदोई जा रहा था। बस में कोतवाली के दो सिपाही मुल्जिम लेकर हमीरपुर के लिए सवार हुए। बस भरी होने पर एक सिपाही ने टिकट बनवाने से इनकार कर दिया और सीट दिलवाने की बात कही। इसी बात पर बहस होने लगी। इस पर बस अंबे पैलेस के पास रोक दी गई। परिचालक का आरोप है कि सिपाही ने उसके साथ विवाद करते हुए हाथापाई की। यात्रियों के वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीनने लगा। सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय, रोडवेज डिपो के स्टेशन इंचार्ज विजय नारायण विश्वकर्मा पहुंचे और मामला शांत कराकर बस को रवाना किया। स्टेशन इंचार्ज विजय ने कहा परिचालक के आने के बाद तहरीर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।