ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलने को रवाना हुए अयान
Deoria News - खुखुन्दू के छात्र अयान बिन लियाकत को 37वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने के बाद प्रांतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिला है। अयान 15 से 18 मई तक लखनऊ में आयोजित...

खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पब्लिक स्कूल नरौली भीखम खुखुंदू के छात्र अयान बिन लियाकत को प्रांतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। अयान ने विगत दिनों रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई 37वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया था। अयान 15 मई से 18 मई तक लखनऊ में आयोजित 5वें भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलेंगे। विद्यालय परिवार ने गुरुवार को विजय तिलक लगाकर अयान को लखनऊ के लिए रवाना किया। इस अवसर ग्राम प्रधान भीखम संगीता देवी, ग्राम प्रधान नरौली खेम जहांआरा, पूर्व प्रधान मुहम्मद रबूल करीम, उपेन्द्र, अनिल कुमार त्रिपाठी, दीपक दीक्षित, इलियास अहमद, डॉ. शमीम अख्तर, श्रीप्रकाश निराला, विजय मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया, अरविन्द सिंह, सदीक असमद, जयराम प्रसाद, स्कूल के निदेशक सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य पवन कुशवाहा, आदित्य कुशवाहा आदि ने बधाई दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।