UP Aligarh Man Commit Suicide after wife tortured with lover informed father about his pain यूपी में प्रेमी संग मिलकर पत्नी करती थी टॉर्चर, पति ने फांसी लगाकर दी जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Man Commit Suicide after wife tortured with lover informed father about his pain

यूपी में प्रेमी संग मिलकर पत्नी करती थी टॉर्चर, पति ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी के अलगीढ़ में कस्बा चंडौस के चामड़ मोहल्ला में बुधवार को एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना से आधा घंटा पहले भी युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। तब पत्नी लाइव वीडियो बनाने लगी। उस समय युवक रुक गया।

Srishti Kunj संवाददाता. अलीगढ़Fri, 16 May 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में प्रेमी संग मिलकर पत्नी करती थी टॉर्चर, पति ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी के अलगीढ़ में कस्बा चंडौस के चामड़ मोहल्ला में बुधवार को एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना से आधा घंटा पहले भी युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। तब पत्नी लाइव वीडियो बनाने लगी। उस समय युवक रुक गया। आधा घंटा बादफिर से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले में पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या का उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मूलरूप से चंडौस का रहने वाला अर्जुन पुत्र लालू राम की शादी 13 वर्ष पहले इगलास क्षेत्र के बेसवा कलीजरी निवासी सर्वेश से हुई थी। इन पर नौ साल का बेटा और सात साल की बेटी हैं। अर्जुन नोएडा में मजदूरी करता था और वहीं पत्नी के साथ किराये पर रहता था। चार अप्रैल को सर्वेश अपने प्रेमी अनिकेत के साथ फरार हो गई थी। कुछ दिन बाद नोएडा की थाना 126 सेक्टर पुलिस ने उसे बरामद किया था। लेकिन, उसके अनिकेत से संबंध बने रहे। अर्जुन के विरोध करने पर आए दिन झगड़े होते थे।

ये भी पढ़ें:कानपुर-लखनऊ के बाद बर्ड फ्लू पर आगरा-मेरठ भी अलर्ट, कंट्रोल रूम का नंबर जारी

दो दिन पहले पिता को रोते हुए बताया था दर्द

मामले में अर्जुन के पिता लालू राम ने तहरीर दी है। इसमें कहा है कि दो दिन पहले वीडियो कॉल पर बेटे से बात हुई थीं। तब उसने रोते हुए बताया था कि पत्नी और प्रेमी आपस में बात करते हैं। बार-बार कहते हैं कि मरता क्यों नहीं है। उन्होंने इतना टॉर्चर किया है कि अब जीने का मन नहीं करता।

पत्नी चली गई थी बच्चों के पास

बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि सर्वेश ने कहा कि कहीं जाकर मर जा। इसके बाद वह कमरे में जाकर फंदा लगाने लगा। पत्नी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसे देख अर्जुन ने मोबाइल फोन छीन लिया। कहा कि अब वह ऐसा नहीं करेगा। पत्नी बच्चों के पास आई। इसके पीछे उसने कमरे का कुंडा लगाकर फंदा लिया।

मौत का कारण पोस्टमार्टम में निकला हैंगिंग

आधा घंटा बाद पत्नी कमरे में पहुंची तो वह बंद था। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। उन्होंने दरवाजे को तोड़ा तो अर्जुन का शव फंदे से लटका था। लोगों ने दरवाजा तोड़ने का वीडियो भी बना लिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें मौत का कारण हैंगिंग आया है।

सीओ गभाना, संजीव कुमार तोमर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्नी ने आत्महत्या कार उस समय युवक ने फोन जैन बनाया लिया। इसके आधा घंटा बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले में पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी से पूछताछ की जा रही है।