Top 5 Jobs 2025: हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आज की टॉप 5 जॉब्स
Latest Top 5 Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में 18,275 पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आज की टॉप 5 जॉब्स की लिस्ट जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

Latest Sarkari Bharti 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आइए आपको आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। इनमें एपी डीसीएस के 16347 पद, बिहार असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 160 पद, झारखंड चौकीदार के 328 पद और यूकेएसएसएससी के 416 पद शामिल हैं।
AP DSC Recruitment 2025: एपी डीसीएस भर्ती 2025
डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन आंध्र प्रदेश ने एपी डीसीएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 16,347 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य में की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट apdsc.apcfss.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 6 जून और 6 जुलाई 2025 है।
BPSC AE Recruitment 2025: बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 1024 असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि 1024 असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है।
APSC JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2025
असम लोक सेवा आयोग (APSC) की ओर से 17 अप्रैल 2025 से जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 160 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति जल संसाधन विभाग में की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 16 मई 2025 तय की गई है। आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई 2025 निर्धारित की गई है।
Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025: झारखंड चौकीदार भर्ती 2025
झारखंड सरकार में गृह विभाग के उपयुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, दुमका में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में 246 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 82 पद बैकलॉग भर्ती के हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा यानी डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है। सीधी भर्ती के 246 पदों में 84 पद अनारक्षित हैं। 123 पद अनुसूचित जनजाति के लिए और 39 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।
आवेदन भेजने का पता- उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए, दुमका, पिन कोड 814101
UKSSSC Recruitment 2025: यूकेएसएसएससी भर्ती 2025
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह 'ग' के विभिन्न विभागों मे निकाली है। आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 416 पव उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानकारी दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 202 शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।