Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 10 IIT of India in 2025 for btech admission after jee main result

Top 10 IIT of India: जेईई मेन रिजल्ट के बाद, देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग आईआईटी से कीजिए बी.टेक

  • Top 10 IIT Colleges: अगर आप भी जेईई मेन रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार ये हैं इंडिया की टॉप 10 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), जहां से आप बी.टेक कोर्स कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
Top 10 IIT of India: जेईई मेन रिजल्ट के बाद, देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग आईआईटी से कीजिए बी.टेक

Top 10 IIT Engineering College of India: अगर आप भी जेईई मेन रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार ये हैं इंडिया की टॉप 10 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), जहां से आप बी.टेक कोर्स कर सकते हैं। एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। जेईई मेन 2025 सेशन 2 में उपस्थित अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है।

  1. आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास को NIRF इंजीनियरिंग कैटेगरी रैंकिंग 2024 में पहला रैंक मिला है, और 89.46 का ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

2. आईआईटी दिल्ली

इस लिस्ट में दूसरा रैंक आईआईटी दिल्ली को मिला है। ओवरऑल स्कोर 86.66 मिला है।

3. आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी बॉम्बे को NIRF रैंकिंग 2024 में रैंक 3 मिली है। इसका ओवरऑल स्कोर 83.09 है।

4. आईआईटी कानपुर

उत्तर प्रदेश में स्थित आईआईटी कानपुर को लिस्ट में चौथा (4th) स्थान दिया गया है। आईआईटी कानपुर को 82.79 का ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Top 5 IIIT Colleges: इंडिया की टॉप 5 IIIT कॉलेज
ये भी पढ़ें:Top 5 NIT Colleges: भारत के टॉप 5 NIT कॉलेज
ये भी पढ़ें:Top 5 BTech Courses: आईआईटी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कोर्स

5. आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी खड़गपुर को NIRF इंजीनियरिंग कैटेगरी रैंकिंग 2024 में 5वां रैंक मिला है, और 76.88 का ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

6. आईआईटी रुड़की

इस लिस्ट में छठी (6th) रैंक आईआईटी रुड़की को मिला है। इसको ओवरऑल स्कोर 76.00 मिला है।

7. आईआईटी गुवाहाटी

आईआईटी गुवाहाटी को NIRF रैंकिंग 2024 में 7वीं रैंक मिली है। इसका ओवरऑल स्कोर 71.86 है।

8. आईआईटी हैदराबाद

तेलंगाना में स्थित आईआईटी हैदराबाद को लिस्ट में 8वां स्थान दिया गया है। आईआईटी हैदराबाद को 71.55 का ओवरऑल स्कोर दिया गया है।

9. आईआईटी बनारस (IIT BHU)

इस लिस्ट में 9वीं रैंक आईआईटी बनारस (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) को मिला है। इसकी NIRF रैंकिंग 2024 10वीं हैं और ओवरऑल स्कोर 66.69 है।

10. आईआईटी धनबाद (ISM)

NIRF रैंकिंग 2024 में आईआईटी धनबाद (ISM) को 15वीं रैंक मिली है और इसका ओवरऑल स्कोर 64.83 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें